तीन देशों की यात्रा पर जयशंकर, PM हसीना से की मुलाकात

शाश्वत तिवारी


विदेश मंत्री एस. जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे। विदेश मंत्री का स्वागत गुरुवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम ने किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर 11-12 मई बांग्लादेश, 13-15 मई स्वीडन और 15-16 मई को बेल्जियम की आधिकारिक यात्रा करेंगे। विदेश मंत्री हिंद महासागर सम्मेलन के छठे संस्करण में भाग लेने के लिए ढाका के दौरे पर थे। प्रधान मंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया कि बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रही हूं। पीएम मोदी की ओर से व्यक्तिगत बधाई भी दी। हमारे नेताओं का मार्गदर्शन और विजन भारत-बांग्लादेश मैत्री को मजबूत करना जारी रखे हुए है।

बांग्लादेश से विदेश मंत्री स्वीडन जायेंगे। विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली यात्रा होगी और यह ऐसे समय में हो रही है। जब भारत और स्वीडन राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष मना रहे हैं। स्वीडन वर्तमान में यूरोपीय संघ की परिषद की अध्यक्षता करता है। स्वीडन में EAM दूसरे EU इंडो-पैसिफिक मिनिस्ट्रियल फोरम (EIPMF) में भाग लेंगे। वह EIPMF से इतर कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। अपने प्रवास के दौरान वह स्वीडन में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और प्रमुख मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। वह अपने स्वीडिश समकक्ष के साथ भारत त्रिपक्षीय फोरम (भारत, यूरोप और यूएस) के उद्घाटन सत्र में भी भाग लेंगे। यात्रा के अंतिम चरण में विदेश मंत्री बेल्जियम और यूरोपीय संघ के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों के लिए ब्रसेल्स का दौरा करेंगे। साथ ही भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे। गौरतलब है कि टीटीसी मंत्रिस्तरीय बैठक 16 मई को होने वाली है।

International

नेपाल के लुंबिनी में सांसद एवं पूर्व मंत्री सी के गुप्ता पर हमला, दो घायल, पुलिस ने बचाई जान

  उमेश चन्द्र त्रिपाठी रूपंदेही नेपाल! नेपाल के लुंबिनी प्रांत के सांसद और पूर्व मंत्री चंद्रकेश (सीके) गुप्ता पर शनिवार को उनके ही इलाके में उन पर हमला करने की कोशिश की गई। यह घटना रूपंदेही के लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका में इलाका पुलिस कार्यालय के सामने हुई, जहां एक विशेष समुदाय के युवकों के […]

Read More
International

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल में आनबुकहैरेनी भवन का उद्घाटन

  काठमांडू। नेपाल के तनहुन में भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित आनबुकहैरेनी ग्रामीण नगर पालिका परिसर की इमारत का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत तीन करोड़ नेपाली रुपये की सहायता से निर्मित इस इमारत का उद्धाटन काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव अविनाश कुमार सिंह ने नगरपालिका […]

Read More
International

भारतीय अपराधियों और पाक आतंकियों का पनाहगार बना नेपाल?

भारत-नेपाल की खुली सीमा के कारण अपराधी हों या आतंकी आसानी से घुसपैठ करने में हो जाते हैं सफल बब्बर खालसा से लेकर इंडियन मुजाहिद्दीन और दाऊद इब्राहिम गैंग तक के आतंकी इस क्षेत्र से पकड़े जा चुके बहराइच हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल हबीब और उसके दो बेटे भी नेपाल में लिए शरण? उमेश […]

Read More