करोड़ रुपए के चरस के साथ नेपाली नागरिक सहित दो गिरफ्तार

महराजगंज। करोड़ों रूपए चरस के साथ पुलिस ने नेपाली नागरिक सहित दो तस्कर को गिरफतार किया है पकड़े गये तस्कर के कब्जे से 16 किलो चरस बरामद हुआ है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार नौ करोड़ साठ लाख रुपए बताई जा रही है। चेकिंग के दौरान महराजगंज सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी स्वाट टीम ने फरेंदा रोड सिसवा अमहवा मोड़ के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 16 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में पकड़ा गया व्यक्ति अपना नाम जीवन निवासी भगतपुरवा टोला डूंगरपुर थाना बरगदवा व दूसरे ने अपना नाम दीपेंद्र बहादुर वारायली निवासी दुरागाऊ थाना व जिला रामेछाप नेपाल राष्ट्र बताया। जिनके पास से 16 किलो चरस दो सेट मोबाइल नकद रुपया 2960/. भारतीय व 635 नेपाली रुपया समेत एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए चरस की कीमत 9 करोड़ 60 लाख बताई जा जा रही है।

पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ ने बताया नेपाल से तस्करी के जरिए चरस की यह खेप दिल्ली ले जा रहे थे। इस बात की जांच की जा रही है कि नेपाल में चरस का खेप कहां से ले जा रहा है था। इसके साथ ही पूछताछ में जानकारी मिली है कि दिल्ली में एक महिला चरस की सिंडिकेट चलाती है जिसके पास यह चरस का खेप पहुंचाते थे। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Purvanchal

जरूरतमंदो में आरएसएस ने वितरित किया कंबल

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घुमंतू कार्य विभाग और सेवा विभाग द्वारा नगर में जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के घुमंतू कार्य संयोजक शशिभाल त्रिपाठी ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए सड़कों पर भटक रहे लोगों […]

Read More
Purvanchal

जनपद सिद्धार्थ नगर स्थित शोहरतगढ़ में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसपी ने किया निरीक्षण

सुरक्षा में नहीं होनी चाहिए कोई चूक :डॉ अभिषेक महाजन  उमेश चन्द्र त्रिपाठी शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर। शोहरतगढ़ में इंडो-नेपाल के खुनुआ बॉर्डर का एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने आज निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर के सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। नेपाल सीमा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सुरक्षा बलों को […]

Read More
Purvanchal

रमेश बिधूड़ी का बयान शर्मनाक व महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है : डॉ.नीरज त्रिपाठी

प्रतापगढ़ । निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने अपने एक बयान में कहा कि हमारी नेता, आदरणीया  प्रियंका गांधी  के खिलाफ दिल्ली के कालकाजी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का दिया हुआ बयान उनकी घटिया सोच और विक्षिप्त मानसिकता का प्रमाण है। यह भाजपा और RSS  की उसी विचारधारा का उदाहरण है, […]

Read More