महराजगंज। करोड़ों रूपए चरस के साथ पुलिस ने नेपाली नागरिक सहित दो तस्कर को गिरफतार किया है पकड़े गये तस्कर के कब्जे से 16 किलो चरस बरामद हुआ है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार नौ करोड़ साठ लाख रुपए बताई जा रही है। चेकिंग के दौरान महराजगंज सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी स्वाट टीम ने फरेंदा रोड सिसवा अमहवा मोड़ के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 16 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में पकड़ा गया व्यक्ति अपना नाम जीवन निवासी भगतपुरवा टोला डूंगरपुर थाना बरगदवा व दूसरे ने अपना नाम दीपेंद्र बहादुर वारायली निवासी दुरागाऊ थाना व जिला रामेछाप नेपाल राष्ट्र बताया। जिनके पास से 16 किलो चरस दो सेट मोबाइल नकद रुपया 2960/. भारतीय व 635 नेपाली रुपया समेत एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए चरस की कीमत 9 करोड़ 60 लाख बताई जा जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ ने बताया नेपाल से तस्करी के जरिए चरस की यह खेप दिल्ली ले जा रहे थे। इस बात की जांच की जा रही है कि नेपाल में चरस का खेप कहां से ले जा रहा है था। इसके साथ ही पूछताछ में जानकारी मिली है कि दिल्ली में एक महिला चरस की सिंडिकेट चलाती है जिसके पास यह चरस का खेप पहुंचाते थे। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।