PM मोदी व पुष्प कमल दहाल आज करेंगे चेकपोस्ट का शिलान्यास, शामिल होंगे दोनों देशों के लोग

उमेश तिवारी


नौतनवां/महराजगंज। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड गुरुवार को 11:30 बजे सोनौली सीमा के समीप केवटलिया व नेपाल के भैरहवा के समीप बनने वाले इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट (एकीकृत जांच चौकी) का संयुक्त रूप से वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में भारत व नेपाल दोनों देशों के अधिकारी व नेताओं को आमंत्रित किया गया है। वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, मंडलायुक्त गोरखपुर रवि कुमार एनजी, महराजगंज जनपद के पांचों विधानसभा के विधायक व नेपाल के क्षेत्रीय विधायक व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जर्मन हैंगर में दो एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण होना है। यहां 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसमें जगह – जगह दीवारों पर आइसीपी के भविष्य के प्रतीकात्मक चित्र को प्रदर्शित किया गया है। पीएम अपने संबोधन के दौरान उपस्थित लोगों से वार्ता भी कर सकते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज नौतनवा के एनसीसी के बच्चों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व एसएसबी के जवान तैनात किए गए हैं।

एक ही छत के नीचे पूरी होगी सभी जांच प्रक्रिया

महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि 113 एकड़ में 500 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (एकीकृत जांच चौकी) अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली के समीप स्थापित की जा रही है। सीमा से सटे नेपाल की तरफ भी इसी तरह की जांच चौकी भारत के सहयोग से बनाई जाएगी। आइसीपी के अंदर सभी सुरक्षा एजेंसियों के कार्यालय, बड़े गोदाम, शेड, कार्यालय भवन, भंसार कार्यालय का भवन , कर्मचारी आवास, उपचार केंद्र भवन, कैंटीन घर, पार्क, बैंक तथा वित्तीय संस्था का भवन बनाए जाएंगे। चेकपोस्ट के निर्माण से राजस्व में चोरी व घुसपैठ पर रोक लगेगी। मुख्य सीमा से तस्करी की गुंजाइश नहीं होगी। दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों को काफी सहूलियत व सुविधा मिलेगी। पर्यटक व माल वाहक वाहनों को विभिन्न कागजी कोरम एक ही छत के नीचे पूरा हो जाएगा।

Purvanchal Uttar Pradesh

रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम

  दीपोत्सव-2024 पहली बार ‘रामलला की मौजूदगी’ में होंगे समूचे आयोजन रामकथा पार्क के मुख्य मंच पर होगी छह देशों व उत्तराखंड की रामलीला का मंचन नृत्यमयी रामायण, हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका व रामचरितमानस नारी शक्ति की भी प्रस्तुति मुख्य मंच पर 10 अन्य स्थानों पर भी तीन दिन (28 से 30 अक्टूबर) तक प्रस्तुति […]

Read More
Purvanchal

केवल एक जीवन रक्षक दांव CPR) जान लेने से आप भी बचा सकते हैं किसी की जान

CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति युवाओं को जागरूक करने पहुंचे एक युवा चिकित्सक जीवन और मौत के बीच की दूरी को एक पल में मिटा देता है CPR, जानें और उपयोग करें सगीर ए खाक़सार बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि CPR एक आवश्यक बुनियादी जीवन रक्षक कौशल है। यदि CPR समय […]

Read More
Purvanchal

इंडिया नेपाल बार्डर पर नौतनवां कस्बे का हालः थोड़ी ही बरसात में पानी-पानी हो जाता है शहर

हल्की बारिश में भी डूब जाती हैं नौतनवां कस्बे की सड़कें सारी नालियों का सड़कों पर बहता है पानी, लोगों का चलना दूभर नेताओं के दावे होते हैं हमेशा झूठे- नगरवासी जलभराव की समस्या के समाधान का प्रयास निरंतर जारी-बृजेश मणि नौतनवां। लगातार 36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने नौतनवां और आसपास के […]

Read More