काठमांडू । काठमांडू पुलिस के AIGP श्याम ग्यावली ने पर्यटक पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया तथा नेपाल घूमने आए पर्यटकों की शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। कहा कि नेपाल का टूरिस्ट उद्योग प्रमुख आय का जरिया है, टूरिस्ट पुलिस अपने व्यवहार और सेवा भाव से इसे और बेहतर बना सकते हैं।
काठमांडू घाटी के विभिन्न टूरिस्ट स्थल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहां देश विदेश के भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। इन स्थलों पर तैनात पर्यटन पुलिस उनकी मददगार बनें, यदि उनकी छोटी मोटी शिकायत हो, उनके साथ कोई बदसलूकी हो,ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर पर्यटकों का विश्वास जीता जा सकता है। हमें इसके लिए सदैव तैयार रहना चाहिए।
पर्यटन विभाग के महानिदेशक होम प्रसाद लुईटोल ने कहा कि विभाग पर्यटकों की सुविधाओं के प्रति सचेत है। उन्होंने पर्यटन पुलिस को अपनी सेवा को उच्चतम मानक के अनुरूप बनाए रखना जरूरी बताया। पर्यटकों से बेहतर संबंध और उनका वेलकम हमें उनके नजदीक लाता है और उनमें हमारे प्रति विश्वास जगाता है। इस अवसर पर काठमांडू वैली पुलिस कार्यालय चीफ सुगंधा ने पर्यटन पुलिस को अपने अफसरों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरोसा दिया।