उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। नगर पालिका नौतनवां में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत बिजली, सफाई एवं पंप ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर तैनात 14 कर्मचारियों को कार्य मुक्त कर दिया गया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नपा में कार्य कर रहे कर्मचारियों को बाहर किया जाना लोगों में चर्चा का विषय है तो बना ही है साथ ही कर्मचारियों के सामने जीविकोपार्जन का संकट भी खड़ा हो गया है।
मेहताब आलम, अब्दुल करीम, इमरान, आनंद, आकाश, मोहम्मद कुरेश, जफीर अहमद, कन्हैया, शीला, दिलीप प्रजापति, देव शरण, रविन्द्र मौर्य, अर्जुन चौधरी, संतोष चौधरी नगरपालिका में पंप ऑपरेटर, सफाई कर्मी, विद्युत एवं वाहन चलाने आदि जैसे कार्यों पर तैनात थे। नगर पालिका की नई बोर्ड निर्वाचित होते ही जिम्मेदारों द्वारा एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर नगर पालिका से बाहर कर देना चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस मामले में राजनीतिक खींचतान का भी एक वजह माना जा रह है। हालांकि जिम्मेदार कुछ भी बोलने से परहेज करते दिख रहे हैं। तो वहीं कर्मचारी काफी हताशा की स्थिति में आ चुके हैं। अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज का कहना है कि सभी 14 कर्मचारी ठेके पर थे जिन्हें कार्यमुक्त किया गया है।