- वकील के भेष में शूटरों ने दिया घटना को अंजाम
- इससे पहले प्रयागराज में मीडियाकर्मी बनकर बदमाशों ने माफिया अतीक और उसके भाई को गोलियों से भूना था
- राजधानी लखनऊ में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। 15 अप्रैल 2023 की रात मीडिया कर्मी के भेष में बदमाशों ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी, इस सनसनीखेज मामले को लोग भुला भी नहीं पाए थे कि अब राजधानी लखनऊ में वजीरगंज क्षेत्र स्थित कचहरी में पेशी पर आए कुख्यात बदमाश संजीव जीवा के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया। बदमाशों ने वकील का भेष बदलकर घटना को अंजाम देकर भाग निकले। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस इसे गैंगवार मान रही है। वहीं मरने वाला कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पश्चिम का रहने वाला बताया जा रहा है। क्राइम ब्रांच के अलावा पुलिस की टीमों को शूटरों की तलाश में लगा दिया गया है।
बताते चलें कि कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी संजीव जीवा का नाम तेजी से चर्चा में आया था। बताया जा रहा है कि जीवा ने बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के बाद गाड़ी की बोनट पर चढ़कर AK-47 से गोली चला रहा था। उसी समय उसका नाम तेजी से सुर्खियों में आया था। जीवा वेस्ट यूपी का एक कुख्यात अपराधी है, जो कभी कंपाउंडर हुआ करता था। लेकिन उसने अपने ही मालिक को किडनैप कर लिया था। बाद में उसकी हत्या भी कर दी।
पश्चिम का रहने वाला कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को बुधवार को पुलिस राजधानी लखनऊ के वजीरगंज क्षेत्र स्थित कचहरी में पेशी पर लेकर आई थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस कचहरी परिसर में दाखिल हुई कि इसी दौरान वकील की भेष बदमाशों ने कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार शुरू कर। दिनदहाड़े भरी कचहरी में हुई सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते कचहरी परिसर में सन्नाटा पसर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।