छह साल फौज में कर्नल, 22 साल IAS और अब खादी धारण करते हैं ये अफसर

उमेश तिवारी


 लखनऊ । IAS बनने के बाद व्यक्ति का रूतबा और जिंदगी जीने का तरीका ही बदल जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे IAS के बारे में बातने वाले हैं वो अपने आप में इतनी सारी उपलब्धियां समेटे होने के बावजूद इतनी सादगी भरा जीवन जीते हैं कि एक बार तो कोई यकीन ही नहीं कर पाएगा। आज आपकी मुलाकात एक ऐसी शख्सियत से कराने जा रहे हैं जो सैन्य अधिकारी रहा। फिर IAS अफसर बना। अब बद्रीनाथ में एक सन्यासी का जीवन जी रहा है। जीवन के इन तीन भागों के बीच यह शख्स एक लेखक, समाजसेवी और मोटिवेटर भी है। हम बात कर रहे हैं डॉ. कमल टावरी की। वह इतनी सारी उपलब्धियां समेटे होने के बावजूद इतनी सादगी भरा जीवन जीते हैं कि एक बार तो कोई यकीन ही नहीं कर पाएगा कि वह साल 2006 तक एक अफसर हुआ करते थे। राज्य और केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विभागों में सचिव भी रह चुके हैं।

डॉ. कमल  IAS पद से रिटायरमेंट के बाद युवाओं को स्वराजगार के प्रति प्रेरित करने के साथ तनामुक्त जीवन जीने का हुनर सिखाते हैं। साल 2022 में उन्होंने बद्रीनाथ में सन्यास ग्रहण किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सन्यास ग्रहण करने के बाद अब उन्हें स्वामी कमलानंद गिरि के रूप में जाना जाता है।

सेना में छह साल तक रहे अधिकारी

डॉ. कमल टावरी का जन्म एक अगस्त 1946 को महाराष्ट्र के वर्धा में हुआ था। उनमें बचपन से ही कुछ अलग करने का जज्बा था। वह पहले भारतीय सेना में अधिकारी बने। यहां छह साल तक सेवाएं दी। वह सेना में कर्नल थे। इसके बाद साल 1968 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करके IAS अधिकारी बने।

22 साल तक रहे IAS

टावरी यूपी कैडर के IAS अधिकारी थे। उन्होंने 22 साल तक एक IAS अधिकारी के रूप में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी थी। कमल टावरी ग्रामीण विकास, ग्रामोद्योग, पंचायती राज, खादी, उच्चस्तरीय लोक प्रशिक्षण जैसे विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। वह भारत सरकार में सचिव पद पर भी रहे। कमल टावरी के बारे में कहा जाता है कि सरकार उन्हें सजा के तौर पर किसी पिछड़े इलाके या विभाग में भेजती थी तो वह अपनी कार्यशैली से उसे भी महत्वपूर्ण बना दिया करते थे।

डॉ. कमल टावरी ने लिखी हैं 40 किताबें

डॉ. कमल टावरी ने 40 किताबें लिखी हैं। उनकी योग्यता की बात करें तो उन्होंने इकोनॉमिक्स में पीएचडी की है। साथ ही एलएलबी भी किया है।

सम्मान के लिए 29 साल लड़ी लड़ाई

साल 1983 में कमल टावरी और IPS SM नसीम एक संदिग्ध बस का पीछा कर रहे थे। यूपी रोडवेज की बस थी। 15 किलोमीटर पीछा करने के बस रोकने में कामयाब रहे। लेकिन इसके बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर ने दोनों अधिकारियों पर बुरी तरह हमला कर दिया। टावरी ने इसकी शिकायत पुलिस में की। मामला कोर्ट में पहुंचा। कुछ साल बाद केस की फाइल ही गुम हो गई। इसके बाद डॉ. कमल टावरी इलाहाबाद हाईकोर्ट गए और अंतत: 29 साल बाद 26 मार्च 2012 को केस का फैसला आया। आरोपियों को तीन-तीन साल कैद की सजा हुई। कमल टावरी का मानना था कि जो अधिकारी जिले भर का मालिक है वह अपने साथ हुई अभद्रता पर शांत कैसे रह सकता है।

कमल टावरी अब पहनते हैं सिर्फ खादी

डॉ. कमल टावरी की शख्सियत का अंदाजा एक और घटना से लगा सकते हैं। ग्राम्य विकास सचिव पद पर रहते हुए उन्होंने एक दिन संकल्प ले लिया कि अब वह सिर्फ खादी ही पहनेंगे। इसके बाद से उन्होंने खादी पहनने की आदत डाल ली और अब भी वह खादी ही पहन रहे हैं।

Uttar Pradesh

झांसी मेडिकल कॉलेजः इतना भयावह हादसा कि सुनकर फट जाएगा कलेजा

अचानक लगी आग में झुलसे 10 नौनिहाल, 45 को सुरक्षित निकाला एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई जिला आपदा टीम, बचाव कार्य के लिए सेना बुलाया गया प्रधानमंत्री समेत मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख, पांच-पांच लाख की मिलेगी मदद स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य झांसी रवाना देवेंद्र नाथ मिश्र के साथ […]

Read More
Uttar Pradesh

आशियाना परिवार के सिल्वर जुबली समारोह जनवरी में स्थापना दिवस से जुड़े सभी पदाधिकारी होंगे सम्मानित

25 वर्षों से लगातार आयोजित कर रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, कमेटियां गठित नया लुक संवाददाता लखनऊ। आशियाना परिवार अगले सिल्वर जुबली समारोह मनाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर आशियाना निवासी समाजसेवी विनोद रात्रा के आवास पर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता संस्थापक संरक्षक जेपी शर्मा सेवानिवृत पूर्व मुख्य वन संरक्षक […]

Read More
Uttar Pradesh

वर्दी पर फिर दाग: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत

परिजनों ने किया घेराव, इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की मांग चिनहट कोतवाली में हुई घटना पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार ए अहमद सौदागर लखनऊ। अमानवीय कृत्य को लेकर खाकी फिर दागदार हुई है। मारपीट के मामले में इंस्पेक्टर चिनहट के निर्देशन में पुलिस ने 32 वर्षीय मोहित कुमार […]

Read More