नेपाल ने भारत से सटे बॉर्डर पर तैनात की सेना, होल्डिंग कैम्प बनाया

उमेश तिवारी


नौतनवां/महराजगंज। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेपाल ने बॉर्डर पर सेना तैनात करते हुए होल्डिंग कैंप की स्थापना की है। सेना प्रवासी नेपालियों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें कैंप में ठहराएगी। बताते चलें कि भारत से सटे नेपाल के सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए नेपाल सरकार ने सीमा क्षेत्र में सेना तैनात करने का निर्णय लिया था। मजदूरों के लिए होल्डिंग कैंप की स्थापना की गई है। यह कैंप कृष्णानगर नगर पालिका के सेमरा स्थित उद्योग वाणिज्य संघ, यशोधरा गांव पालिका, मर्यादपुर (खुनुवा) के सुठौली स्थित पशुपति शिक्षा मन्दिर में बनाया गया है।

कृष्णानगर (बढ़नी) सीमा पर नेपाली सेना के मेजर के नेतृत्व में 50 तथा मर्यादपुर (खुनुवा सीमा पर 20 सैनिकों की तैनाती भी की गई है। नो में लैंड व नेपाल प्रवेश के मुख्य गेट पर सेना हेल्थ डेस्क बनाकर भारत से नेपाल जाने वाले नेपालियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होल्डिंग कैंप में ठहरा रही है। इसके साथ ही भारत से जाने वाले लोगों का यात्रा विवरण सहित उनका नाम-पता एकत्र किया जाएगा।

कृष्णानगर नगरपालिका के मेयर रजत प्रताप शाह कहते हैं कि सरकार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए यह निर्णय देर में लिया है। एक माह से रोजाना हजारों की संख्या में नेपाली वापस आ रहे थे। इसकी जरूरत तब थी। फिलहाल दर्जनों नेपालियों को होल्डिंग कैंप में रखा गया है। इनके खाने-पीने की व्यवस्था नगरपालिका की ओर से की जा रही हैं। सीडीओ, कपिलवस्तु दीर्घ नारायण पौड़ेल का कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बॉर्डर पर आर्मी परिचालित की गई है, जो स्थिति को संभालने, कम्युनिटी संक्रमण से बचने, होल्डिंग सेंटर में कार्य करेगी।

International

विश्व ब्रेल दिवस आज : आंखों की रोशनी खो चुके लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है आज का दिन

ब्रेल लिपि का आविष्कार कर विज्ञान जगत में तहलका मचा चुका है एक शख्स फ्रांस में जन्में एक अँखविहीन व्यक्ति ने किया था ईजाद अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता हर साल चार जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन वैश्विक स्तर पर दृष्टिबाधितों के लिए बेहद अहम दिन है। इस […]

Read More
International

भारत ने जंगल की आग से निपटने के लिए बोलीविया को भेजी सहायता

 शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। भारत ने जंगल की आग से जूझ रहे दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया को मानवीय सहायता भेजी है, जिसमें अग्निशमन उपकरण और दवाइयां इत्यादि शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा भारत ने जंगल की आग से निपटने के लिए बोलीविया को मानवीय […]

Read More
International

द्विपक्षीय सहयोग की सकारात्मक समीक्षा जयशंकर का कतर दौरा

शाश्वत तिवारी दोहा। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बुधवार को कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग की सकारात्मक समीक्षा की तथा हालिया क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा […]

Read More