नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं नगर विकास मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने शनिवार को कहा है कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर का कायाकल्प हो रहा है। जोशी ने इस बारे में स्मार्ट सिटी मिशन का एक ट्वीट टैग किया है जिसमें कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत श्रीनगर का कायाकल्प हो रहा है। कुल 125 प्रोजेक्ट्स पर एक हजार करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए जा रहे हैं। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, साइकिल लेन, ड्रेनेज सिस्टम और पार्किंग बनाई जा रही हैं, जिससे सैलानियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के चलते भारत का मुकुट (श्रीनगर) में नया निखार आ रहा है। वहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढोतरी हुई है। मंत्रालय के एक और ट्वीट में कहा गया है कि श्रीनगर के स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में 10 हजार पर्यटक रोजाना गंडोला की सवारी करने आते हैं। पर्यटकों के अनुसार गंडोला की यात्रा करना एक अनोखी अनुभूति है। श्रीनगर के लिए 980 करोड़ रुपये की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पूरे शहर में आवागमन की सुविधाओं को अधिक सुव्यवस्थित करने के साथ ही पैदल चलने लायक भी बनाया जाएगा।
इसके तहत शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। हाल में शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का जी20 सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। श्रीनगर के निगमायुक्त और श्रीनगर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड के मुख्य अधिशासी अधिकारी अथर आमिर खान ने हाल में कहा था कि शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तत 56 काम पूरे किए जा चुके हैं। साल के अंत तक ज्यादातर प्रोजेक्ट पर काम पूरा कर लिया जाएगा तथा अगले वर्ष जून तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। (वार्ता)