देवरिया। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को देवरिया में छह हजार करोड़ से ज्यादा की लागत वाली पांच परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। आधिकारिक सूत्र ने रविवार को बताया कि इस मौके पर योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। गडकरी और योगी चीनी मिल मैदान पर एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री 1657 करोड़ की सलेमपुर बाईपास, 371.89 करोड़ की लागत से सलेमपुर-मैरवा मार्ग, 715.91 करोड़ की लागत से तमकुहीराज-सलेमपुर एनएच 727 बी, 2061.86 करोड़ की नवलपुर- सिकंदरपुर एनएच 727 बी का शिलान्यास करेंगे।
इस अवसर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्य मंत्री डॉ.वीके सिंह, प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य सभा सदस्य संगीता यादव, देवरिया सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी सहित तमाम विधायक मौजूद रहेंगे। गौरतलब हो कि केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सभा स्थल पर अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। टेंट, कुर्सियां और बैरिकेंडिंग के काम के लिए मजदूर जुटे हुए है। सड़कों की साफ-सफाई के साथ सभा स्थल की आसपास की सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का काम जोर शोर से चल रहा है। (वार्ता)