होइये वही जो राम रचि राखा: ब्रजभूषण

गोण्डा। यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण देश के दिग्गज पहलवानो का राजनीति के अखाड़े में सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को रामचरित मानस की चौपाइयों का जिक्र करते हुये कहा कि होइये वहीं जो रामरचि राखा। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये सिंह ने शायराना अंदाज में कहा  कि कभी जहर पिया जाता है,  जब कभी जमाने मे दिया जाता है, ये मिला मुझको मोहब्बत का सिला, बेफवा कहकर मुझे याद किया जाता है। इसको रुसवाई कहे की शोहरत अपनी, दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है।

इस मौके पर हालांकि ब्रजभूषण खेल और खिलाड़ियों को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं बोले और उनके निशाने पर कांग्रेस रही। उन्होंने कहा कि अगर 1971 में मोदी वाला सशक्त भारत होता तो पाक हमारी जमीन कब्जा नहीं कर पाता और 92 हजार सैनिक यूं ही न जा पाते। 1947 में देश आजाद हुआ कि आजादी की प्रक्रिया चल ही रहीं थी कि देश का बंटवारा हुआ। पाक ने कबायली हमला कर दिया मगर सेना ने अपने शौर्य व पराक्रम से 92 हजार पाक सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया लेकिन कांग्रेस की नाकामी से करीब 78 हजार वर्ग जमीन पाक के कब्जे में चली गयी।

उन्होंने कांग्रेस पर लगातार निशाना साधते हुये कहा कि 1962 में चीन ने भारत पर आक्रमण किया और कांग्रेस के कारण 33 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा कर ली। 1975 में कांग्रेस द्वारा तानाशाही रवैया अख्तियार कर लोकतंत्र की हत्या कर जो आपातकाल लगाया गया उसमें वे भी जेल भेजे गये। उन्होंने सिक्खों के दर्द को ताजा करते हुये कहा कि 1984 के जब सिक्खों के नरसंहार किया गया और उस समय भी कांग्रेस की सरकार थी। सिंह ने कहा कि कांग्रेस वाले पूछते है कि मोदी सरकार ने क्या किया ,पहले कांग्रेस ये बताये कि श्रीराम जन्मभूमि के फैसले के समय कांग्रेस वकीलों की फौज क्यों खड़ा करती थी।  राष्ट्रीय सुरक्षा का जिक्र करते हुये कहा कि उड़ी व पुलवामा में सौनिकों की हत्या का बदला लेने के लिये जब आतंकियों पर मोदी सरकार एयरस्ट्राइक करती है तो कांग्रेस सबूत क्यों मांगती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानबूझ कर वैज्ञानिकों के सराहनीय कार्यों पर सवाल उठाती है। (वार्ता)

Uttar Pradesh

DM की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

अभिषेक उपाध्याय जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के राष्ट्रीय राजमार्गों पर की गयी सुरक्षात्मक कार्यवाही यथा जौनपुर-वाराणसी राजमार्ग, जौनपुर-सुल्तानपुर राजमार्ग, जौनपुर-रामपुर-भदोही मार्ग, जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर क्षतिग्रस्त डिवाइडर की मरम्मत, डिवाइडर पेंटिंग, यातायात व्यवस्था, साइनेज बोर्ड, पोस्टर लगाए जाने आदि […]

Read More
Uttar Pradesh

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

अभिषेक उपाध्याय जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्देशित किया गया कि जिला महिला चिकित्सालय में ठंड के दृष्टिगत अलाव, मरीजों के लिए हीटर, कंबल आदि की व्यवस्था की जाए तथा अस्पतालों में नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए तथा नियमित अंतराल […]

Read More
Uttar Pradesh

राजाजीपुरम साईं मंदिर पर हुआ विशाल भंडारा

भंडारे में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी लिया हिस्सा लखनऊ। राजाजीपुरम स्थित साईं मंदिर पर गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समाजसेवी राजेश श्रीवास्तव की ओर से आयोजित इस भंडारे में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने बढ़चढ़ कर […]

Read More