सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने की कार्रवाई, अवैध तरीके से जा रही थी भारत से नेपाल
उमेश तिवारी
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सिद्धार्थनगर जिला अंतर्गत 43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने बोलेरो में लदी 18 बोरी डीएपी और 35 बोरी यूरिया को जब्त किया है। कुल 53 बोरी खाद को जब्त कर उचित कागजी कार्रवाई के बाद सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा को सुपुर्द कर दिया गया है। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने चेकिंग के दौरान बगहवा गांव के समीप अवैध तरीके से नेपाल ले जा रही बोलेरो गाड़ी में लदी 18 बोरी डीएपी और 35 बोरी यूरिया खाद को जब्त किया है। 43 वी वाहिनी के कमांडिंग अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि हमें सूचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तम्भ संख्या 543/(53) के पास बगहवा गांव के रास्ते खाद की तस्करी होने वाली है।
सूचना प्राप्त होते ही उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी युवराज कुमार, देवांशु कुमार और आरक्षी संजय कुमार के साथ विशेष नाका पार्टी सीमा स्तम्भ संख्या 543 / (53) के लिए रवाना हुई । चिन्हित स्थान के समीप पहुंचने के कुछ देर बाद नाका पार्टी ने देखा कि एक बोलेरो गाड़ी शोहरतगढ़ के तरफ से आ रही है। पार्टी आगे बढ़कर उस गाड़ी को रुकने का इशारा किया। जिससे बोलेरो का चालक गाड़ी रोक कर पैदल नेपाल के तरफ भागने लगा। जवानों द्वारा उस चालक का पीछा किया गया, परंतु नेपाल नजदीक होने के कारण वह चालक नेपाल में प्रवेश कर गया। तत्पश्चात नाका पार्टी द्वारा बोलेरो में लदे सामानों को चेक किया गया। जवानों द्वारा बोलेरो सहित कुल 53 बोरी खाद को जब्त कर उचित कागजी कार्रवाई के उपरांत सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा को सुपुर्द कर दिया गया है।