नौतनवा । गाड़ी में लादकर तस्करी के लिए नेपाल जाया जा रहा हार्डवेयर कपड़ा व पानी की टोटी कस्टम विभाग ने बरामद कर कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की है मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नौतनवा कस्टम विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि सुंडी के रास्ते पिकअप में लदा हुआ हार्डवेयर कपड़ा व पानी टोटी नेपाल जाने की फिराक में है।
सूचना पाते ही नौतनवा कस्टम कार्यालय के सुपरिटेंडेंट अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचकर माल सहित गाड़ी को कब्जे में ले लिया। कस्टम सुपरिटेंडेंट विशाल मेहता का कहना है कि पिकप गाड़ी में लाद कर तस्करी के लिए ले जाए जा रहा सामान जिसमे कपड़ा हार्डवेयर,पानी की कीमती टोटी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है । कार्रवाई की जा रही है।