उमेश तिवारी
नौतनवां/महराजगंज। विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी कल एक वैवाहिक कार्यक्रम में लड़की पक्ष की तरफ से जमीन पर बैठ गए करीब आधे घंटे तक जमीन पर बैठकर वैवाहिक कार्यक्रम को संपन्न कराया। इस दौरान विधायक को जमीन पर बैठे देखने के लिए महिला पुरुष युवा सभी उनकी तरफ आकर्षित रहे कोई सेल्फी लेना चाहता था, तो कोई आशीर्वाद।
बता दें कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलरिहा कला गांव निवासी संतराम चौधरी के पुत्री का सोमवार को विवाह था। विवाह कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी विवाह में आए लोगों से मुलाकात के बाद एका एक वह संतराम चौधरी के दरवाजे पर चल रहे द्वार पूजा कार्यक्रम में पहुंचे और कन्या पक्ष की तरफ से सभी के साथ जमीन पर बैठकर द्वार पूजा कार्यक्रम को संपन्न कराया।
विधायक को जमीन पर बैठे देख बराती से लेकर घराती सहित पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया। घराती से लेकर बारातियों के बीच यह कहते सुना गया कि विधायक हो तो ऐसा।