उमेश तिवारी
नौतनवां/महराजगंज। नौतनवां नगर ही नहीं पूरे विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़े हर्ष की बात है। मेदांता के चिकित्सक नर्स और स्पाइन रोग विशेषज्ञ रविवार से नौतनवां कस्बे के मैक्स सिटी हॉस्पिटल में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बैठेंगे।
बता दें कि स्पाइन रोग विशेषज्ञ चिकित्सक गोरखपुर के बाद किसी अन्य शहर में नहीं बैठते हैं। मेदांता अस्पताल के स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ नीतीश रंजन (MBBS.MS.MCH) रविवार से नौतनवां नगर के माता बनैलिया मंदिर के सामने स्थित मैक्स सिटी हॉस्पिटल में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मरीजों को देखेंगे और उनका उपचार करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मैक्स सिटी हॉस्पिटल के निदेशक विकास दूबे ने बताया कि नीतीश रंजन मेदांता लखनऊ के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन है। बड़े सौभाग्य की बात है कि इतने बड़े चिकित्सक हमारे नौतनवां कस्बे में अपना कीमती समय दे रहे हैं। मैं दिल से उनका आभार प्रकट करता हूं।