उमेश तिवारी
नौतनवां/महराजगंज। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल द्वारा बजट में टैक्स बढ़ोतरी को लेकर भैरहवा कस्टम की ज्यादती के विरोध में बीते शाम सोनौली कस्बे के आराध्य देव श्रीराम जानकी मंदिर में व्यापारियों ने एक आवश्यक बैठक की। बैठक में बड़ी संख्या में सोनौली नगर के व्यापारी मौजूद रहे। वर्तमान में सोनौली नगर में व्यापार मंडल का दो संगठन पूरी तरह से सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। व्यापारियों की समस्या को लेकर दोनों संगठन के लोग एक बैनर तले बैठक करने का निर्णय लिया। लेकिन बैठक में व्यापारी संगठन की राजनीति और कुर्सी पर बैठने को लेकर कुछ देर के लिए विवाद हो गया। थोड़ी देर बाद मामला शांत हुआ।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले अध्यक्ष विजय रौनियार व्यापारी नेता सुभाष जायसवाल ने व्यापारियों के हित की बात को लेकर भारत और नेपाल के उच्चाधिकारियों से मिलने से लेकर सड़क पर उतर आंदोलन करने तक की बात कही। व्यापारी नेताओं ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो नेपाल में भारतीय पर्यटकों को जाने से रोकेंगे यहां तक कि कैसिनो जाने वाले युवाओं को बॉर्डर पर नेपाल जाने से रोकने का प्रयास किया जाएगा। सीमा जाम कर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएगे।
इसके पहले व्यापारियों ने व्यापारी नेताओं के समक्ष व्यापार से जुड़े कई मुद्दे को रखा और कहा कि नेपाल सरकार भारत से जाने वाले ₹100 के सामान पर भी कस्टम ले रही है। इससे रोजी-रोटी पर बड़ा संकट खड़ा हुआ है। व्यापारियों ने इससे समस्या से निपटने के लिए रणनीति भी बनाई। इस बैठक में मुख्य रूप से रवि वर्मा, संजीव जायसवाल, सनी गुप्ता, रितेश अग्रवाल सरदार सन्नी सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।