शिक्षा मित्र का बेटा नीट परीक्षा में सफलता हासिल की,

सिद्धार्थ नगर। विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत रमवापुर टोला धिमरौली  निवासी विजय बहादुर का बेटा अभिषेक कुमार ने मात्र दो साल की तैयारी कर नीट परीक्षा 2023 को पास कर एमबीबीएस में अपना नाम सुनिश्चित करने में सफलता प्राप्त की। खास बात यह रही कि घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कोई कोचिंग क्लास नहीं कर पाया। अपनी तैयारी दो वर्ष सिर्फ यू ट्यूब और किताब से सिर्फ स्व अद्ध्ययन करके दूसरे प्रयास में ही एमबीबीएस  में अपना भविष्य सुरक्षित करने मे सफलता हासिल की। अभिषेक ने अपनी पढ़ाई शिवपति इन्टर कालेज शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर से सन् 2019 में गणित संवर्ग से सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

पुनः जीव विज्ञान से इन्टर मीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना भविष्य एमबीबीएस की तैयारी करने लगे।अभिषेक कुमार के पिता विजय बहादुर पुत्र हरीराम प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर शिक्षा क्षेत्र शोहरतगढ़ मे शिक्षा मित्र के पद पर 20 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं। इस अपार खुशी के अवसर पर दादी ने मिठाई खिलाकर अभिषेक को आशीर्वचन दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अभिषेक ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने दादा दादी, माता पिता, परिवार और गुरूजनों को दिया। उन्होंने कहा कि अगर अनुशासित रहकर ईमानदारी से कठिन परिश्रम किया जाय।

तो कोई भी लक्ष्य असम्भव नहीं है।विपरीत परिस्थितियों में भी अनुशासित रहकर सही दिशा में परिश्रम करके लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस सफलता से गांव और क्षेत्र के लोगों में अपार खुशी है कि गांव का बेटा डाक्टर बनेगा। अभिषेक कुमार के इस कामयाबी पर ग्राम पंचायत रमवापुर टोला धिमरौली के ग्राम प्रधान व प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष शोहरतगढ़ जफर आलम ने एक भव्य स्वागत और सम्मान समारोह कर उत्साह वर्धन कर क्षेत्र के लोगों को ऐसे ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की। ग्राम प्रधान ने अपने स्तर से शिक्षा के क्षेत्र में हर सम्भव प्रयास और मदद करने का आश्वासन दिया।

Purvanchal

अब 75 से 76 जिला बनाने की माँग, फरेंदा को नया जिला बनाने की कवायद शुरू

फरेंदा को जिला बनाने के लिए साल 1995 में सपा के लक्ष्मीपुर के विधायक अखिलेश सिंह ने किया था बड़ा जनआंदोलन अखिलेश सिंह द्वारा उस वक्त किया गया जनआंदोलन आज रंग लाया महराजगंज। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती के बाद कोई नया जिला सृजित नहीं हो सका। हालाँकि नए ज़िले के […]

Read More
Purvanchal

राज्यपाल के हाथों पीएचडी उपाधि से सम्मानित हुई डाॅ. तृप्ति

 बेसिक शिक्षा विभाग के शुभचिंतकों और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल, बधाईयों का तांता महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय महराजगंज के सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अरविंद मणि त्रिपाठी की पुत्री डॉ. तृप्ति त्रिपाठी को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएचडी की […]

Read More
Purvanchal

एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी को मिला वर्ष 2024 का ज्योतिष रत्न सम्मान

ज्योतिष विज्ञान को अपनी तरह के पहले पुरस्कार समारोह में मिली पहचान महाराजगंज उत्तर प्रदेश के मगराजगंज जिले के निवासी, प्रख्यात ज्योतिषी एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी और एमएलसी टीए शरवण को शुक्रवार को बेंगलुरु में कर्नाटक ज्योतिष रत्न सम्मान – 2024 में ज्योतिषियों के साथ सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि ज्योतिष विज्ञान […]

Read More