नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहाँ आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि पर गंभीर चिंता जताते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है। केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र को आज ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर पहली बार इतने बडे स्तर पर अपराध बढ़े हैं। बीते रविवार को दिल्ली के अंदर चार हत्या की घटनाएं हुई। बढ़ती आपराधिक घटनाओं के चलते दिल्ली के लोगों में दहशत का महौल है और हर व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल और गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली की शिक्षा-व्यवस्था ठीक कर दी है। हमारे पास जो भी क्षेत्र थे, उनमें से ज्यादातर क्षेत्रों को हमने ठीक कर दिए हैं। पंजाब में कानून-व्यवस्था हमारे पास पहली बार आई। हम लोगों ने अब कानून-व्यवस्था को इतना शानदार कर दिया है कि कानून-व्यवस्था के मामले में आज पंजाब टॉप राज्यों में गिना जा रहा है। अगर हमें दिल्ली पुलिस दे दी जाए तो हम दिल्ली के अंदर शानदार कानून व्यवस्था करके दिखाएंगे। मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाये जाने की मांग की ताकि लोगों के अंदर विश्वास पैदा हो सके कि वे सुरक्षित हैं। दिल्ली में आए दिन हो रही गंभीर आपराधिक घटनाओं ने पूरी दिल्ली के लोगों में दहशत पैदा कर दी है। अब समय आ गया है कि जिन लोगों को दिल्ली के नागरिकों के जीवन की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह अपने दायित्यों को निभाते हुए कड़े कदम उठाएं।
उन्होंने अपने पत्र के जरिए राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट की तरफ भी उपराज्यपाल का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने NCRB का हवाला देते हुए कहा कि NCRB की रिपोर्ट दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल की आंखे खोलने वाली है। यह बेहद निराशाजनक स्थिति है कि NCRB की रिपोर्ट के आने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इस रिपोर्ट में ये दिखाया गया है कि देश के 19 महानगरों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले कुल अपराधों में से 32.20 फीसद अपराध अकेले दिल्ली के अंदर हुए हैं। (वार्ता)