9वें विश्व योग दिवस पर थानों,स्कूलों व कालेजों समेत चीनी मिल में योग कर जमकर बहाया गया पसीना
धौरहरा खीरी। 9वें विश्व योग दिवस के अवसर पर ईसानगर क्षेत्र में धूमधाम से योग किए गए। थाना ईसानगर व खमरिया के साथ ब्लॉक मुख्यालय,क्षेत्र के कालेज,परिषदीय स्कूलों समेत चीनी मिल में योग कर जमकर पसीना बहाकर लोगों को योग के ज़रिए निरोग रहने का संदेश दिया गया। वही परिषदीय स्कूलों में योग पर लिखी गई कविता का वाचन कर बच्चों को योग से होने वाले फायदों के बारे में समझाकर प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया।
9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ईसानगर में ब्लॉक मुख्यालय पर एनआरएलएम कर्मी अनिल प्रजापति,थाना ईसानगर में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी व खमरिया में थानाध्यक्ष अजय राय ऐरा चीनी मिल में केन उप प्रबन्धक कपिल चौधरी, बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में प्रधानाचार्य डॉ.संजीव कुमार मिश्रा, चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार,कलावती पब्लिक इण्टर कालेज रेहुआ में प्रबन्धक जगजोत सिंह की अगुवाई में बच्चों के साथ योग कर लोगों को निरोग रहने के उपाय बताए गए। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों में विश्व योग दिवस के अवसर पर जमकर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने उत्साह के साथ सूर्य नमस्कार,योगाभ्यास,प्राणायाम आदि करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का स्वागत किया।
इसी क्रम में बुधवार को सुबह ब्लाक प्रमुख ईसानगर आलोक कटियार उर्फ दीपू भैया ने योगा कर क्षेत्र के युवाओं को योग के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी व खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय ने योग के जरिये लोगों को संदेश देते हुए बताया कि योग हर व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। योग से ही लोग निरोग होंगे और वर्तमान समय में योग ही स्वस्थ जीवन का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है।
आओ मिलकर कर ले योग़
दूर भगाएं अपने रोग,जीवन में गर खुश रहना है,हर दिन हमको योग करना है। 9वें विश्व योग दिवस के अवसर पर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने सुबह ही स्कूलों में पहुचकर बच्चों के साथ जमकर योग कर सभी को निरोग रहने का संदेश दिया। जहां पर कवि मिथलेश जायसवाल की लिखी योग पर कविता शीर्षक
.
आओ मिलकर कर ले योग
दूर भगाएं अपने रोग,जीवन में गर खुश रहना है,हर दिन हमको योग करना है
योग हमें खुशियां देता है
तन-मन स्वस्थ बना देता है
दूर करें हम अपने रोग
आओ मिलकर कर ले योग ।
योग बिना हमें रोग सताए
दवा दवाई काम ना आए
योग किया तो भागे रोग
आओ मिलकर कर ले योग।
दिव्य शक्ति योग बढ़ाएं
दुख चिंता सब दूर भगाए
मन आनंदित करता योग
आओ मिलकर कर ले योग।
का वाचन कर योग से होने वाले फायदे व योग न करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से चीनी मिल में रमेश तिवारी,डी पी यादव,एस एन मिश्रा,राजेश त्रिपाठी,एपी सिंह स्टोर मैनेजर,कपिल चौधरी सहायक महा प्रबंधक गन्ना,अनुज विश्नोई अर्पित श्रीवास्तव परिषदीय स्कूलों में शिक्षक लालता प्रसाद बाजपेई,प्रदीप वर्मा, रमेश चंद्र नागर,राजेश यादव,दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव,देशराज पाल,अनिल कटियार समेत अन्य शिक्षकों के साथ साथ शिक्षामित्र कनौजीलाल,संजुल मिश्रा,अजय तिवारी,सुनीता देवी,कल्पना देवी,सोनी शुक्ला,आराधना,विनोद पाण्डेय,रेखा मिश्रा मनोज कुमार,चंद्रशेखर,रमेश कुमार समेत अन्य शिक्षा मित्रों के साथ साथ ब्लॉक मुख्यालय पर NRLM कर्मी अनिल प्रजापति,सुरजन सिंह,वरुण गुप्ता,भूपेंद्र सिंह,वीरेंद्र,मनोज गंगवार ने योग कर बच्चों एवं युवाओं को निरोग रहने के उपाय बताए।