महराजगंज । नगरपालिका नौतनवां के पूर्व अध्यक्ष मो.कलीम (गुड्डू खान) के चल अचल अकूत व बेनामी संपत्तियों की जांच शुरू हो गई है।
उप लोकायुक्त कार्यालय लखनऊ से महराजगंज आरटीओ और नौतनवां निबंधन कार्यालय को एक पत्र जारी कर गुड्डू खान के वाहनों और पिछले 15 वर्षों में खरीदे गए भूखंडों का ब्यौरा मांगा है।
बता दें कि गुड्डू खान और उनकी पत्नी नायला खान क्रमवार नगर पालिका नौतनवां का अध्यक्ष रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नौतनवां,गोरखपुर और लखनऊ में आलीशान कोठियों बनवाई तथा मंहगे वाहन खरीदे। नगरपालिका नौतनवां का अध्यक्ष रहते उनके सरकारी धन का दुरुपयोग और आय से अधिक संपत्तियां अर्जित करने के खिलाफ नौतनवां निवासी राजेश कुमार जायसवाल ने उप लोकायुक्त लखनऊ के यहां शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए उप लोकायुक्त कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है। SDM मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में उप लोकायुक्त द्वारा रिपोर्ट मांगी गई है जिस के संबंध में संबंधित विभाग से साक्ष इकट्ठा किया जा रहा है।