ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शुरू होगा भारत का विश्व कप अभियान

मुंबई। ICC विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत आगामी आठ अक्टूबर को चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। ICC ने बहुप्रतीक्षित एकदिवसीय मैचों के कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा की , जिसके अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड और गत उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच भिडंत से होगी। अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप में दस टीमें भाग लेंगी, जो पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक 10 स्थानों पर खेला जाएगा। बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे इस टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों में शामिल हैं। अहमदाबाद टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के अलावा 19 नवंबर को होने वाले फाइनल की मेजबानी भी करेगा। अभ्यास खेलों की मेजबानी में गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हैदराबाद के साथ शामिल होंगे।

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान (15 अक्टूबर) एवं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (4 नवंबर) भी अहमदाबाद में ही आमने सामने होंगे। विश्व कप सुपर लीग के माध्यम से 46 दिवसीय आयोजन के लिए आठ टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है, जबकि अंतिम दो स्थान जिम्बाब्वे में जारी ICC क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर द्वारा तय किए जायेंगे। टूर्नामेंट में पिछली बार के राउंड-रॉबिन प्रारूप को बरकरार रखा गया है। सभी टीमें कुल 45 लीग मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। लीग चरण के अंत में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 15 नवंबर को मुंबई में और 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए अतिरिक्त दिन आरक्षित किए गए हैं।

ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “हमें ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का कार्यक्रम जारी करते हुए खुशी हो रही है, जो किसी भी वैश्विक आयोजन से पहले हमेशा एक बड़ा अवसर होता है।” उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसक अब तक के सबसे बेहतरीन पुरुष क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा होंगे और हम जानते हैं कि भारत में टीमें एक अनोखे वातावरण का आनंद लेंगी, जिसके समापन पर विजेता दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ट्रॉफी उठाएंगे।

मेज़बान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने कहा कि हमारे देश की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करते हुए भारत के विभिन्न शहरों में ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करना बहुत सम्मान और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि भारत में क्रिकेट के प्रति उत्साह और जुनून अद्वितीय है। मुझे यकीन है कि यहां और विदेशों में प्रशंसक 2011 के बाद पहली बार टूर्नामेंट की भारत में वापसी का इंतजार कर रहे होंगे, जब हमारी टीम घरेलू धरती पर ट्रॉफी उठाने वाली पहली टीम बनी थी। मैं सभी टीमों को उनकी तैयारियों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। हम एक और रोमांचक टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए उत्सुक हैं। (वार्ता)

Sports

आने वाले दिनों में यूपी खेल और खेल उद्यम का हब बनेगाः डॉ. अग्निहोत्री

नई शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को महत्व, राज्य सूचना आयुक्त ने किया उद्घाटन खेल जगत समृद्ध हुआ तो आने वाली पीढ़ी हो जाएगी मजबूतः डॉ. दिलीप नया लुक संवाददाता लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार खेलों पर ध्यान दे रही है। खेल उद्यमों पर भी नजर है। आने वाले दिनों में यूपी खेल एवं खेल उद्मम का […]

Read More
Sports

राजनीति के ‘खिलाड़ी’- विनेश फोगाट के पहले भी कई खिलाड़ी कर चुके हैं कारनामा, जानिए कौन-कौन हैं शामिल…

इस बार हरियाणा चुनाव मेॆं तीन खिलाड़ियों ने आजमाया था भाग्य तीन में से दो को मिली करारी हार, पहलवान विनेश का दांव चला सत्येंद्र शुक्ल ‘दीपक’ खेल और राजनीति का सम्बंध बड़ा गहरा होता है या यूं कहें कि चोली-दामन का साथ होता है तो बड़ी बात नहीं होगी। यह इसलिए कि खेल में […]

Read More
Sports

लोकल ब्वॉय अश्विन की शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश पर पहले दिन भारत भारी

134 रन के स्कोर पर छह विकेट चटका चुका बांग्लादेश 339 तक परेशान भारत के दो स्पिनर अभी भी क्रीज पर मौजूद, बांग्लादेश को छूटा पसीना चेन्नई। छह शानदार बल्लेबाज़ों और एक ऑलराउंडर के बूते बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैदान में उतरी टीम इंडिया ने यह नहीं सोचा होगा कि एक समय महज़ 34 रन के […]

Read More