जनपद सुल्तानपुर की पुलिस ने भी गुफरान पर रखा था 25 हजार का इनाम
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। काफी दिनों से आतंक का पर्याय बने सवा लाख रुपए के इनामी बदमाश गुफरान को राज्य की STF ने मंगलवार सुबह कौशांबी जिले के समदा इलाके में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। STF टीम पुलिस ने एक और एनकाउंटर कर कुख्यात बदमाश को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक मारे गए बदमाश पर पूर्व में अलग अलग जिलों में कुल 13 मामले दर्ज थे।
,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,,
कौशांबी जिले के समदा क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई। STF टीम ने इनामी बदमाश गुफरान को मार गिराया। पुलिस को मौके से नौ एमएम की एक कार्बाइन , 32 बोर की एक पिस्टल और अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए गुफरान हत्या, लूट ,हत्या के प्रयास जैसे सात मामलों में फरार चल रहा था। ADG प्रयागराज की ओर से गुफरान पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था और यह भी बताया गया कि गुफरान जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला था।