इंदौर कार्यालय पर अनूठे ढंग से मनाई जाएगी डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती, ‘चलो लखनऊ’ अभियान की तैयारियों में जुटे मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता

  • मध्य प्रदेश से हजारों की संख्या में लखनऊ पहुंच रहे कार्यकर्ता 
  • सोनेलाल की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के प्रण के साथ घरों से निकलेंगे कार्यकर्ता  
  • इंदौर कार्यालय पर भी अनोखे ढंग से मनाई जाएगी जयंती
  • 74वीं जयंती पर चार अलग-अलग सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन   

भोपाल। अपना दल (एस) के संस्थापक यशः कायी डॉ सोनेलाल पटेल की 74वीं जयंती पर, मध्य प्रदेश से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ पहुँच रहे हैं। पार्टी की मध्य प्रदेश कमेटी ने ‘चलो लखनऊ’ अभियान के तहत बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया है। अभियान का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अमृतलाल पटेल के मार्गदर्शन में कार्यालय प्रभारी राजेस्वर मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर कार्यकर्ता डॉ साहब की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के प्रण के साथ लखनऊ पहुंचेंगे। दूसरी ओर महासचिव युवा मंच रोहित चंदेल व सचिव युवा महिला मोर्चा मुस्कान सिंह के नेतृत्व में इंदौर स्थित कार्यालय में एक अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमृतलाल पटेल ने बताया कि अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल हमारे आदर्श हैं, और हम उनके योगदान व विचारों को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। इसी उद्देश्य के साथ हम सभी ‘चलो लखनऊ’ अभियान के तहत बड़ी संख्या में जयंती कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। वहीं महासचिव युवा मंच रोहित चंदेल ने इंदौर कार्यालय पर होने वाली गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि, “पार्टी संस्थापक डॉ सोनेलाल कई वर्ग समुदायों के लोगों के लिए जीवनपर्यन्त संघर्षरत रहे।  हम समाजसेवा और कमजोर आवाजों को बुलंद करने वाले मसीहा के पदचिन्हों पर चलते हुए, उनकी 74वीं जयंती पर 74 लोगों को कपड़े भेंट करेंगे, 74 लोगों को भोजन कराएँगे, 74 लोगों का मुफ्त आई चेकउप उपलब्ध कराया जाएगा तथा 74 लोगों के ब्लड डोनेशन से जोड़ा जाएगा। यह पहली बार होगा जब इस प्रकार से एक अलग दृष्टिकोण व समर्पण के साथ डॉ साहब की जयंती मनाई जाएगी।

‘चलो लखनऊ’ अभियान और इंदौर में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जबकि लखनऊ पहुंचने वालों में प्रदेश कमेटी के साथ साथ बुंदेलखंड, महाकौशल, विंध्यांचल और मालवा क्षेत्र के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। पार्टी की इन क्षेत्रों में अच्छी पकड़ समझी जाती है, और राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी यहां काफी लोकप्रिय हैं। उम्मीद की जा रही है कि हजारों की संख्या के कार्यकर्ता इस अवसर का हिस्सा बनेंगे।

Madhya Pradesh

सड़क फिर बनी काल, इंदौर में भीषण हादसा, आठ की मौत

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एसयूवी सवार आठ लोगों की मौत हो गई। इंदौर ग्रामीण उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर कल देर रात एक भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षेत्र में धार […]

Read More
Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में छह लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत छह संसदीय क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होगा। अधिसूचना जारी […]

Read More
Madhya Pradesh

Lok Sabha Elections : मध्यप्रदेश की छह सीटों के लिए अधिसूचना कल होगी जारी

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मध्यप्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहले चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। नामांकन 27 मार्च […]

Read More