पाकिस्तान: मुस्लिम लीग और पीपुल्स पार्टी के बीच कई मुद्दों पर बनी सहमति

लाहौर। पाकिस्तान में दो प्रमुख राजनीतिक दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML) नवाज गुट के बीच देश में कार्यवाहक सरकार और अगला चुनाव जीतने पर सत्ता में भागीदारी सहित कई मुद्दों पर सहमति बनने का दावा किया गया है। ‘डॉन’समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में PML-एन और PPP के दिग्गजों के बीच बैठकों में कथित तौर पर कई मुद्दों पर सहमति बनी है, जिसमें कार्यवाहक सेट-अप के लिए नाम और दोनों पार्टियों के अगला चुनाव जीतने पर सत्ता-साझाकरण फॉर्मूला शामिल है।

PML-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और PPP नेता आसिफ अली जरदारी सहित दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने अन्य बातों के अलावा अगले आम चुनाव की तारीख तय करने के लिए पूरे सप्ताह में एक से अधिक बार मुलाकात की। बैठकों में प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, PML-एन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ और कानून मंत्री आजम नजीर तरार भी शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि बैठकों में नवाज़ की पाकिस्तान वापसी पर भी चर्चा की गई। साथ ही कानून मंत्री ने उन्हें संसद द्वारा आजीवन अयोग्यता को समाप्त करने वाले विधेयक के आलोक में उनके अदालती मामलों की स्थिति के बारे में जानकारी दी।

ऐसी अटकलें हैं कि अगर “अपनी सजा में राहत” के संबंध में सब कुछ तय हो गया तो नवाज 14 अगस्त को वापस आ सकते हैं। इन बैठकों के बाद जरदारी, प्रधानमंत्री और कानून मंत्री पाकिस्तान लौट आए, जबकि भुट्टो-जरदारी टोक्यो के लिए रवाना हो गए। लंदन से पहुंचे नवाज के राजनीतिक और व्यावसायिक बैठकें करने के लिए एक और सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात में रहने की संभावना है। बैठकों में जिन बातों पर चर्चा हुई उनमें अगले आम चुनाव की तारीख ही एकमात्र ऐसा मुद्दा नजर आया, जिस पर दोनों पार्टियों की राय अलग-अलग थी। PML-एन इस बारे में मिश्रित संकेत दे रहा है कि अक्टूबर में चुनाव होंगे या नहीं, लेकिन PPP ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह निर्धारित समय पर चुनाव चाहती है।

PPP के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री के विशेष सहायक क़मर ज़मान कैरा ने ‘डॉन’ को बताया, कि PPP की घोषित स्थिति यह है कि मौजूदा सरकार के इस अगस्त में कार्यकाल पूरा होने के बाद अक्टूबर में चुनाव होने चाहिए।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस संबंध में स्पष्ट बयान देने के बाद चुनाव की तारीख को लेकर कोई अस्पष्टता नहीं है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो जाएगा और पाकिस्तान चुनाव आयोग चुनाव की तारीख बताएगा। उन्होंने कहा कि जो कोई भी चुनाव जीतेगा उसे लोगों की सेवा करनी होगी और देश को आर्थिक दलदल से बाहर निकालना होगा। (वार्ता)

International National

कैदी स्थानांतरण के लिए भारत का 31 देशों से करार

 शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। भारत ने विदेश की जेलों में बंद भारतीयों के स्थानांतरण के लिए 31 देशों से द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके आधार पर विदेश में बंद भारतीय कैदियों को उनकी सजा की शेष अवधि पूरी करने के लिए भारत स्थानांतरित किया जा सकता है। यह बात विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन […]

Read More
International

नेपाल के लुंबिनी में सांसद एवं पूर्व मंत्री सी के गुप्ता पर हमला, दो घायल, पुलिस ने बचाई जान

  उमेश चन्द्र त्रिपाठी रूपंदेही नेपाल! नेपाल के लुंबिनी प्रांत के सांसद और पूर्व मंत्री चंद्रकेश (सीके) गुप्ता पर शनिवार को उनके ही इलाके में उन पर हमला करने की कोशिश की गई। यह घटना रूपंदेही के लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका में इलाका पुलिस कार्यालय के सामने हुई, जहां एक विशेष समुदाय के युवकों के […]

Read More
International

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल में आनबुकहैरेनी भवन का उद्घाटन

  काठमांडू। नेपाल के तनहुन में भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित आनबुकहैरेनी ग्रामीण नगर पालिका परिसर की इमारत का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत तीन करोड़ नेपाली रुपये की सहायता से निर्मित इस इमारत का उद्धाटन काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव अविनाश कुमार सिंह ने नगरपालिका […]

Read More