खमरिया में कावड़ियों के लिए नवागत थानाध्यक्ष ने बनवाया विश्राम घर

कावड़ियों में ख़ुशी की लहर,विश्राम घर मे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉक्टर की भी करवाई जा रही व्यवस्था


खमरिया खीरी


धौरहरा व उसके आस पास के क्षेत्र से सावन के पवित्र महीने में लाखों की संख्या में कावड़ लेकर छोटी काशी गोलागोकर्णनाथ को जाने वाले कावड़ियों के लिए इस बार खमरिया के नवागत थानाध्यक्ष ने थाने के पड़ोस में पहली बार विश्राम घर की व्यवस्था की है। जिसकी जानकारी क्षेत्र में होते ही विश्राम घर सुर्खियों में आ गया है। जिसको लेकर कावड़ियों में खुशी का माहौल है वही क्षेत्रवासियों ने थानाध्यक्ष के द्वारा बनवाये गए विश्राम स्थल की सराहना भी शुरू कर दी है।

धौरहरा व उसके आस पास के क्षेत्र के गांवों से पवित्र सावन माह में लाखों की संख्या में कावड़ लेकर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ व अन्य शिव मंदिरों को जाने वाले कावड़ियों के लिए इस बार पहली दफ़ा नवागत थानाध्यक्ष खमरिया अजय राय ने विश्राम घर की व्यस्था की है। जिसमें लंबी दूरी तय कर यहाँ से गुजरने वाले बड़ी संख्या में कावड़ियों के रुकने की व्यवस्था होगी। साथ ही कावड़ रखने के लिए स्टैंड भी बनवाया गया है जिसका प्रयोग जल भरकर आने वाले कावड़िए अपनी कावड़ रख कर सकेंगे। विश्राम घर की जानकारी होते ही क्षेत्र के कावड़ियों में खुशी का माहौल है,वही थानाध्यक्ष के द्वारा कावड़ियों के लिए बनवाये विशाल विश्राम घर को देखकर क्षेत्रवासियों ने भी उनकी प्रशंसा शुरू कर दी है।

कावड़ियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विश्राम घर मे डॉक्टर भी रहेंगे मौजूद

थानाध्यक्ष अजय राय के द्वारा थाना खमरिया के पड़ोस स्थित हरदासपुर के पिंटू सिंह के मकान व दुकानों व उसके बाहर विशाल टेंट लगवाकर बनवाये गए विश्राम घर में समय समय पर आवश्यकता पड़ने पर कावड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा, जिसके लिए थानाध्यक्ष ने स्थानीय स्तर के डॉक्टरों से संपर्क कर सेवा लेने की बात कही है। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कावड़ियों के लिए पहली बार इस तरह विश्रामालय की व्यवस्था करने वाले वह पहले थानाध्यक्ष है, इससे पूर्व कभी इस तरह की व्यवस्था किसी ने नहीं की।

क्षेत्रीय कावड़ियों के साथ पड़ोसी जनपदों के कावड़ियों को विश्राम घर का मिलेगा लाभ

बताते चले कि थाना खमरिया एनएच 730 पर है जहां से धौरहरा,कटौली,खमरिया,ईसानगर,कफारा,सरसवा,सिसैया समेत जिले के अन्य क्षेत्रों से कावड़ में जल भरने के लिए कावड़िए बहराइच बॉर्डर पर स्थित सरयू नदी मे जल भरकर थाने के सामने हाइवे से होकर ही गुजरते है। यही नहीं पड़ोसी जनपद बहराइच व सीतापुर के कई गांवों से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त सरयू नदी में जल भरकर छोटी काशी गोलागोकर्णनाथ में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कावड़ लेकर थाने के पास से ही जाते है। जिनके लिए थानाध्यक्ष ने कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर जो विशाल विश्राम घर बनवाया है उसका लाभ पूरे सावन के महीने भर सभी कावड़ियों को मिलता रहेगा। इस बाबत थानाध्यक्ष अजय राय ने बताया कि सावन के पवित्र महीने में राह से गुजरने वाले कावड़ियों को कोई दिक्कत न हो उसके लिए विश्राम घर की व्यवस्था की गई है जो पूरे माह रहेगी,विश्राम घर में बड़ी संख्या में एक साथ कावड़िए विश्राम कर सकेंगे,आवश्यकता पड़ने पर उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए डाक्टरों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही बताया कि कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे थाना क्षेत्र को तीन सेक्टर में बांटा गया हैं,जहां पुलिस के जवानों की निश्चित ड्यूटी और मोबाइल पार्टी जगह जगह मौजूद रहेंगी।

Purvanchal

नौतनवां में भव्य खिचड़ी सहभोज का हुआ आयोजन

मकर संक्रांति पर्व आपसी भाईचारा और एकता का देता है संदेश : बृजेश मणि त्रिपाठी  सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है खिचड़ी का महा पर्व : राकेश कुमार  उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां/महराजगंज। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज नौतनवां नगर के अटल चौक एवं गांधी चौक पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बृजेश मणि […]

Read More
Purvanchal

बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर CM योगी ने की लोकमंगल की कामना

मकर संक्रांति-खिचड़ी पर्व तथा प्रयागराज महाकुंभ पर  योगी ने दीं सभी नागरिकों को शुभकामनाएं उमेश चन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर/महराजगंज। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार शिवावतार महायोगी गोरखनाथ को विधि-विधान से आस्था की पवित्र […]

Read More
Purvanchal

छि..छिः इतना घिनौना कार्य कैसे कर सकता है कोई पिता, गिरफ्तार

देवरिया ज़िले की इस घटना के बाद अब आप भी हो जाओगे सजग अफसोसजनकः गोंद में खिलाने वाला पिता कैसे बन सकता है इतना बड़ा हवशी गोरखपुर। यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो यह ख़बर ज़रूर शेयर करें। यह ख़बर सुनकर आप दंग रह जाएँगे। एक पिता अपनी ही बेटी के साथ […]

Read More