आकाशवाणी लखनऊ द्वारा यूथ कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन

लखनऊ। ‘G-20’ में भारत की अध्यक्षता के उत्सव के उपलक्ष्य में आकाशवाणी लखनऊ द्वारा संत गाडगे प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकादमी में यूथ कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस मौके पर कला, संगीत एवं साहित्य से जुड़े कई प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे, रश्मि चौधरी, डॉ रीता देव, विदुषी संगीता शंकर, पंडित परिमल चक्रवर्ती और डॉ. सुशील कुमार राय  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

आकाशवाणी लखनऊ की कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे ने सभी लोगों को इस वर्ष ‘G-20’ में भारत की अध्यक्षता की बधाई देते हुआ कहा कि ‘G-20’ की अध्‍यक्षता भारत के लिए वाकई एक गौरव का विषय है और इस उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आकाशवाणी द्वारा भी भविष्य में ‘G-20’ में भारत की अध्यक्षता के उत्सव से सम्बंधित और भी आयोजन किये जायेंगे, जिनमें विभिन्न शास्त्रीय कलाओं में पारंगत देश के प्रतिष्ठित कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में युवाओं को हमारी सांस्कृतिक विरासत, शास्त्रीय संगीत, साहित्य एवं कला से जोड़ने के लिए युवा संवाद प्रस्तुत किया गया। इस में शास्त्रीय संगीत के प्रति उत्साही युवाओं ने जमकर भाग लिया। साथ ही आमंत्रित कलकारों द्वारा इन युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान व मार्गदर्शन किया गया। आज के इस तेज़ और तकनीकी दौर में युवाओं में शास्त्रीय संगीत के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु आकाशवाणी द्वारा भारतीय कला एवं शास्त्रीय संगीत पर आधारित इस यूथ कॉन्क्लेव के आयोजन की इस पहल की प्रतिभागियों एवं दर्शकों द्वारा खूब सराहना हुई। कार्यक्रम के अंतिम चरण में शास्त्रीय संगीत संध्या का प्रारम्भ दिल्ली से पधारीं प्रसिद्ध गायिका डॉ. रीता देव की सुरीली प्रस्तुति द्वारा हुआ। आपने राग मेघ और कजरी प्रस्तुत किया।

इसके बाद मुम्बई से पधारीं भारत के राष्ट्रपति द्वारा 2021 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित वायलिन की विख्यात कलाकार विदुषी संगीता शंकर ने वायलिन वादन किया। अंत में कोलकता से आये प्रसिद्ध तबलावादक पंडित परिमल चक्रवर्ती ने एकल तबला वादन प्रस्तुत किया। सभी कलाकारों की सुन्दर एवं सुरीली प्रस्तुतियों ने सांस्कृतिक संध्या में एक समां ही बाँध दिया। साथ ही संगत कलाकारों अरुण कुमार भट्ट (तबलावादक, लखनऊ), धर्मनाथ मिश्र (हारमोनियम, लखनऊ), अभिषेक मिश्र (तबला, दिल्ली) एवं राजेंद्र कुमार बनर्जी (हारमोनियम, जयपुर) के सुन्दर तालमेल ने इस संगीत प्रस्तुति में चार चाँद लगा दिए। आकाशवाणी द्वारा आयोजित शास्त्रीय संगीत के इस भव्य समारोह का उद्देश्य जनमानस को भारतीय कलाओं से जोड़ना एवं उन्हें हमारी सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराना रहा। इस मौके पर शहर के कई नामचीन कलाकार, जानी मानी हस्तियां, एवं समस्त आकाशवाणी परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन मनीषा चौधरी द्वारा किया गया। सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रस्तुत कर सम्मानित किया गया।

Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

देश के पर्यटन का ग्रोथ इंजन बना उत्तर प्रदेश

रंग लाई धार्मिक पर्यटन के विस्तार की योगी सरकार की नीतियां CM की दूरदर्शी सोच से यूपी बना पर्यटकों के लिए दुनिया का पांचवां सबसे पसंदीदा स्थल योगी सरकार के कार्यकाल में 200 करोड़ पर्यटकों ने किया यूपी का दीदार राम मंदिर के उद्धाटन के बाद अयोध्या ने तोड़ा रिकार्ड, महाकुंभ में टूटेगा रिकार्ड  लखनऊ। […]

Read More
Central UP Harit Pradesh Raj Dharm UP Uttar Pradesh

यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पीलीभीत में तीन खालिस्तान समर्थको को मार गिराया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में कथित रूप से संलिप्त तीन संदिग्ध आतंकवादी को पीलीभीत में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

चिनहट क्षेत्र इंडियन ओवरसीज बैंक चोरी कांड : पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया दो अभी पुलिस की पकड़ से दूर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बिहार राज्य से आकर चिनहट क्षेत्र स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक 42 लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी करने वाले बदमाशों की धर-पकड़ करने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया। इस अभियान दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। दो फरार चोरों ने जिस तरह से बैंक से करोड़ों का सामान […]

Read More