कंपनियों के तिमाही परिणाम तय करेंगे बाजार की चाल

मुंबई। अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर नहीं बढ़ाने की उम्मीद में हुई दमदार लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह एक प्रतिशत से अधिक की छलांग लगा चुके घरेलू शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे से तय होगी।  BSE का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 780.45 अंक अर्थात 1.2 प्रतिशत की उछाल लेकर सप्ताहांत पर पहली बार 66 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 66060.90 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 232.7 अंक यानी 1.2 प्रतिशत की तेजी लेकर 19564.50 अंक पर पहुंच गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में BSE की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। इससे सप्ताहांत पर मिडकैप 393.98 अंक मजबूत होकर 29393 अंक और स्मॉलकैप 572.46 अंक की छलांग लगाकर 33701.90 अंक पर रहा। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में इस वर्ष जून में खुदरा महंगाई घटी है। इससे फेडरल रिजर्व से उम्मीद की जा रही है कि वह इस साल ब्याज दरों में जारी बढ़ोतरी के सिलसिले पर विराम लगा सकता है। इससे बीते सप्ताह सेंसेक्स ऊंचाई के नए शिखर पर पहुंचा। बाजार पर इसका असर अगले सप्ताह भी देखा जा सकेगा। इसके साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख, कच्चे तेल की कीमत और डॉलर सूचकांक का असर भी बाजार पर रहेगा।

स्थानीय स्तर पर अगले सप्ताह रिलायंस, इंफोसिस, JSWS स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्रासिमको, HDFC बैंक, सेंट्रल बैंक, इंडसइंड्स बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक और महाराष्ट्र बैंक समेत कई अन्य दिग्गज कंपनियों के पहली तिमाही के परिणाम जारी होने वाले है। बाजार को दिशा निर्धारित करने में इन कारकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

बीते सप्ताह शेयर बाजार में चार दिन तेजी जबकि एक दिन गिरावट रही। विश्व बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस, टाटा स्टील और ICII बैंक समेत आठ कंपनियों में 3.78 प्रतिशत तक की बढ़त को बदौलत सोमवार को सेंसेक्स 63.72 अंक चढ़कर 65,344.17 अंक और निफ्टी 24.10 अंक बढ़कर 19,355.90 अंक पर रहा। एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुझान से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर सीडी, FMCG, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स और दूरसंचार समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत मंगलवार को सेंसेक्स 273.67 अंक की छलांग लगाकर 65,617.84 अंक और निफ्टी 83.50 अंक उछलकर 19,439.40 अंक पर पहुंच गया।

वहीं, वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली के दबाव में बुधवार को सेंसेक्स 223.94 अंक लुढ़ककर 65,393.90 अंक और निफ्टी 55.10 अंक फिसलकर 19,384.30 अंक पर आ गया। वैश्विक बाजार में आई तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि और तिमाही परिणाम मजबूत रहने से टीसीएस समेत तेरह कंपनियों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत गुरुवार को सेंसेक्स 164.99 अंक की तेजी लेकर 65,558.89 अंक और निफ्टी 29.45 अंक चढ़कर 19,413.75 अंक पर पहुंच गया। अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी के सिलसिले को विराम देने की उम्मीद में स्थानीय स्तर पर IT और टेक समेत 16 समूहों में आई 4.30 प्रतिशत तक की तेजी की बदौलत शुक्रवार को सेंसेक्स 502.01 अंक की छलांग लगाकर 66,060.90 अंक और निफ्टी 150.75 अंक चढ़कर 19,564.50 अंक पर रहा। (वार्ता)

Business

एक्शन हीरो विजय देवरकोंडा पहुंचे इंडिया के सबसे अनोखे KFC में, आसमान में हुए स्पॉट

नई दिल्ली। पॉपुलर एक्शन स्टार विजय देवरकोंडा ने हाल ही में अपने पसंदीदा KFC आउटलेट का कुछ हटकर अनुभव लिया। फ़िल्म VD 12 के एक्टर विजय, जिन्हें अपने स्टंट्स और स्टाइल के लिए जाना जाता है, इस बार KFC का लुत्फ़ आसमान में, एक हॉट एयर बलून में लेते नजर आए। इंस्टाग्राम पर शेयर की […]

Read More
Business

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में BPCL चमका, कई पुरस्कार जीते

नया लुक बिजनेस रिपोर्टर… मुंबई/मैंगलोर। फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न’ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा आयोजित 18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। BPCL ने संचार और ब्रांड स्टोरीटेलिंग में उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए 14वें पीआरसीआई […]

Read More
Business

घरों में लक्ज़री और सुविधा बढ़ाने का यह अनोखा उपाय, जानकर दंग रह जाएंगे आप…

निबाव ने जमशेदपुर में घर के मालिकों के लिए लॉन्च की एडवान्स्ड सीरीज़-4 होम लिफ्ट बिजनेस संवाददाता जमशेदपुर। भारत के सबसे बड़े होम एलीवेटर ब्रांड निबाव लिफ्ट्स ने घर के भीतर मोबिलिटी के गुणवत्तापूर्ण समाधान उपलब्ध कराने के लिए जमशेदपुर में आधुनिक निबाव सीरीज़-4 होम लिफ्ट्स लॉन्च की। नई लॉन्च की गई होम लिफ्ट्स आधुनिक […]

Read More