चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात
ए अहमद सौदागर
मुस्लिम धर्म के मुताबिक बुधवार को मोहर्रम की पहली तारीख है। इसी के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में संवेदनशील-अतिसंवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च-ड्रोन से निगरानी एवं कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। यूपी के अन्य जिलों के अलावा राजधानी लखनऊ में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ऊंची इमारतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं जबकि पुराने लखनऊ अति संवेदनशील स्थल समेत अन्य स्थलों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। राजधानी लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च-ड्रोन से निगरानी, कड़ी सुरक्षा के निर्देश पहली मुहर्रम पर शाही जरी जुलूस के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ने संवेदनशील जायज़ा लिया।
बताते चलें कि पहली मुहर्रम पर शाही जरी का जुलूस बुधवार को पुराने लखनऊ में निकाला जाएगा। इस बाबत पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर के निर्देशन में जेसीपी, डीसीपी पश्चिम ने अर्द्धसैनिक बल और पुलिस बल के साथ बैठक की। इसके बाद संवेदनशील इलाकों और जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। अतिसंवेदनशील स्थलों पर ड्रोन से निगरानी : पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुराने लखनऊ में ऊंची इमारतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं, पुराने लखनऊ के अति संवेदनशील स्थल समेत अन्य स्थलों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर : डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी। इसके साथ ही साइबर क्राइम सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ मैसेज वायरल करने वालों पर भी नजर रहेगी। उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी।