- झूठी शान: कलयुगी भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट
- घटना में इस्तेमाल आलाकत्ल सहित क़ातिल गिरफ्तार
ए अहमद सौदागर
लखनऊ । झूठी शान कहें या फिर हैवानियत की हद कहें। किसी से प्रेम प्रसंग करने की भनक लगते ही एक कलयुगी भाई ने बहन की हत्या कर धड़ से सिर अलग कर दिया। बात यहीं से खत्म नहीं होती है। सिर को लेकर घूमता रहा और स्थानीय लोग तमाशबीन बने रहे। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्र स्थित मिठवारा गांव निवासी रियाज़ ने। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,
बाराबंकी जिले के फतेहपुर थानाक्षेत्र स्थित मिठवारा गांव निवासी एक 18 वर्षीय युवती का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना से नाराज़ युवती का भाई रियाज़ शुक्रवार को अपनी बहन की हत्या कर धड़ से सिर अलग कर दिया और सिर को लेकर थाने जा रहा था कि मौके पर पहुंची पुलिस क़ातिल को धरदबोचा। कलयुगी भाई ने इस सनसनीखेज मामले को उस समय अंजाम दिया जब वह नहाने के लिए अहाते में गई थी। इससे पहले भी बाराबंकी जिले में इस तरह की घटना हो चुकी है।