- इटावा जेल की ढही मेनवाल को जल्दी ठीक कराया जाए
- नवनिर्मित सेंट्रल जेल में अस्पताल और पीसीओ का किया उद्घाटन
आर के यादव
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक महानिरीक्षक एस एन साबत ने रविवार को जिला कारागार इटावा का भ्रमण किया गया। बरसात के दौरान लगभग 40 फिट गिर गई मेन वाॅल का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दीवार को पुनः अति शीघ्र निर्माण करने का निर्देश दिए। इसके अलावा बंदियों की ओवरक्राउडिंग के संबंध में जानकारी लेने के साथ ओवरक्राउडिंग की समस्या दूर करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बंदियों के भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने, इलाज एवं साफ सफाई के निर्देश दिए तथा महिलाओं की समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
उधर दूसरी ओर उन्होंने नव संचालित केंद्रीय कारागार इटावा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार परिसर में स्थित जेल अस्पताल एवं बंदियों को परिजनों से वार्तालाप के लिए पीसीओ का उद्घाटन किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियों ने स्वागत गीत, भजन व अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया तथा श्री एस.एन. साबत ने समस्त बंदियों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के अंत में श्री साबत ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नवग्रह वाटिका में शमी, पीपल, गूलर, बरगद इत्यादि पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार इटावा डॉ रामधनी, एडीएम अभिनव रंजन, सीओ अतुल प्रधान,जेलर एससी त्रिपाठी, जेलर अंजनी कुमार गुप्ता, डिप्टी जेलर डॉक्टर अंशुल मौर्य उपस्थित रहे।