लखनऊ। केशव नगर स्थित सेंट ग्रेब्रियल कान्वेन्ट स्कूल में रविवार को नई शिक्षा नीति (क्या, क्यो और कैसे) कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया। जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियो के अभिभावको ने हिस्सा लिया और उनसे चर्चा हुई। स्कूल की तरफ से बताया गया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति वास्तव में क्या है? क्या ये वास्तव में वर्तमान शिक्षा नीति से बेहतर होगी? इस एनईपी को क्यों लागू किया जाना चाहिये? कैसे ये हमारे बच्चों की बुनियादी शिक्षा में लाभदायक सिद्ध हो सकती है? अभिभावकों व शिक्षकों के मन में इस तरह की अनेक प्रश्न उत्पन्न होते है।
जिसको लेकर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित उनकी जिज्ञासाओं को शांत करने के उद्देश्य से स्कूल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर पैरेन्ट्स ओरियेन्टेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति पर अभिभावकों व बच्चों से फेस टू फेस चर्चाकर उनकी भ्रांतियों को दूर करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों व बच्चों से नई शिक्षा नीति से संबंधित सामान्य प्रश्न भी पूछे गये। विद्यालय की निदेशक अर्चना पाण्डेय ने नई शिक्षा नीति पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। वहीं इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर अर्चना पाण्डेय व प्रबन्धक डॉ. विलियम अल्बर्ट स्मिथ समेत स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।