नेपाल में 155 किलोग्राम गोल्ड बरामदगी का मामला

उमेश तिवारी

काठमांडू/नेपाल। बीते 18 जुलाई को काठमांडू पुलिस ने 155 किलोग्राम गोल्ड यानी सोना जब्त किया था। इसकी सूचना पुलिस को एक मुखबिर से मिली थी। इस मामले की जांच तभी से जारी थी। मामले में 17 नेपाली नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था। अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि ये लोग स्मगलिंग में किस हद तक शामिल थे। नेपाल पुलिस और यहां की प्रीमियम जांच एजेंसी सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CIB) इस मामले की जांच कर रही है। बुधवार तड़के उन्होंने कुछ घरों की तलाशी ली थी।

रात भर चला सर्च ऑपरेशन

नेपाल के अखबार ‘काठमांडू पोस्ट’ की बुधवार को पब्लिश रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल पुलिस और यहां की प्रीमियम जांच एजेंसी सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CIB) ने मंगलवार और बुधवार की रात काठमांडू के कुछ इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि ये तमाम चीनी नागरिक काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क में शामिल हैं। 18 जुलाई को 155 किलोग्राम गोल्ड इसी एयरपोर्ट से बाहर लाया गया था। बाद में पुलिस ने 8 छोटे बॉक्स जब्त किए थे। इनमें ही यह गोल्ड मौजूद था। काठमांडू पुलिस के स्पोक्स पर्सन कुबेर काद्यात ने कहा- इस मामले में चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। इन्हें आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। इसी मामले में 17 लोगों को पहले भी गिरफ्तार किया गया था। ये सभी नेपाल के नागरिक हैं।

गोल्ड स्मगलिंग मामले में अब तक 21 गिरफ्तार

गोल्ड स्मगलिंग के मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बुधवार को कुछ आरोपियों को कोर्ट में पेश भी किया गया।

कस्टम क्लीयरेंस कैसे मिली

18 जुलाई को जब यह गोल्ड जब्त किया गया था, तब इसे काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट से बाहर लाया गया था। खास बात ये है कि एयरपोर्ट पर इसे कस्टम डिपार्टमेंट की यूनिट भी नहीं पकड़ पाई थी, जबकि ये 8 छोटे-छोटे बॉक्स में पैक था। बरामदगी के बाद पुलिस ने यह गोल्ड मिंट डिवीजन के हवाले कर दिया गया। बाद में जब इसे पिघलाकर तोला गया तो 61 किलोग्राम प्योर गोल्ड मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक- 8 बॉक्स बरामद किए गए थे। इनमें स्कूटर और बाइक के ब्रेक शू थे। कस्टम ने इन्हें क्लीयर कर दिया, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि ब्रेक शू पर ब्लैक पॉलिश की गई शू है। अंदर की तरफ गोल्ड मौजूद है। जब्त गोल्ड अब नेपाल राष्ट्र बैंक के हवाले किया जाएगा।

International

नेपाल के लुंबिनी में सांसद एवं पूर्व मंत्री सी के गुप्ता पर हमला, दो घायल, पुलिस ने बचाई जान

  उमेश चन्द्र त्रिपाठी रूपंदेही नेपाल! नेपाल के लुंबिनी प्रांत के सांसद और पूर्व मंत्री चंद्रकेश (सीके) गुप्ता पर शनिवार को उनके ही इलाके में उन पर हमला करने की कोशिश की गई। यह घटना रूपंदेही के लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका में इलाका पुलिस कार्यालय के सामने हुई, जहां एक विशेष समुदाय के युवकों के […]

Read More
International

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल में आनबुकहैरेनी भवन का उद्घाटन

  काठमांडू। नेपाल के तनहुन में भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित आनबुकहैरेनी ग्रामीण नगर पालिका परिसर की इमारत का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत तीन करोड़ नेपाली रुपये की सहायता से निर्मित इस इमारत का उद्धाटन काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव अविनाश कुमार सिंह ने नगरपालिका […]

Read More
International

भारतीय अपराधियों और पाक आतंकियों का पनाहगार बना नेपाल?

भारत-नेपाल की खुली सीमा के कारण अपराधी हों या आतंकी आसानी से घुसपैठ करने में हो जाते हैं सफल बब्बर खालसा से लेकर इंडियन मुजाहिद्दीन और दाऊद इब्राहिम गैंग तक के आतंकी इस क्षेत्र से पकड़े जा चुके बहराइच हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल हबीब और उसके दो बेटे भी नेपाल में लिए शरण? उमेश […]

Read More