कानपुर । बिल्हौर के उत्तरीपुरा में स्थित सेवा मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश द्विवेदी ने मोहित पुत्र छोटेलाल निवासी होरी गढ़वा पुरा बिल्हौर के खिलाफ शुक्रवार को शिकायती पत्र थानाध्यक्ष बिल्हौर को देते हुए बताया कि कुछ छात्र लगातार विद्यालय में देर से आ रहे थे। इसको लेकर उन्हें पहले भी हिदायत दी गई थी लेकिन गुरुवार को फिर से वह देर से आए। विद्यालय का गेट समयानुसार सुबह 7:50 पर बंद कर दिया गया था और देर से आने वाले छात्र बाहर खड़े थे तथा छात्रों को विद्यालय में प्रवेश से इसलिए रोका गया ताकि अगले दिन से वह समय से आए।
इसी को लेकर उक्त मोहित 9:30 बजे छात्रों को भड़काते हुए विद्यालय के अंदर आ गया। उसने अपने आप को भीम आर्मी का नेता एवं पत्रकार बताया तथा बहस करने लगा। इस पर मोहित से जब प्रेस ID कार्ड मांगा तो वह दिखा नहीं सका और तमाम तरह की धमकी देते हुए वहां से चला गया। प्रधानाचार्य दिनेश द्विवेदी ने बताया कि उक्त प्रकरण को लेकर थानाध्यक्ष बिल्हौर सुरेंद्र सिंह ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि मोहित कई लोगों के खिलाफ फर्जी एससी एक्ट के मुकदमे पंजीकृत करा चुका है। जिसके बल पर अवैध वसूली करता है, वहीं थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच चल रही है तदोपरांत कार्रवाई की जाएगी।