
मुंबई। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यजुवेन्द्र चहल और अर्शदीप सिंह को विश्वकप के लिये चुनी गयी भारतीय टीम में जगह न देने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। स्टार स्पोर्ट्स पर ग्रेटेस्ट राइवलरी से पहले एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अख्तर ने कहा कि उन्होंने चहल को कैसे नहीं चुना यह मेरे से परे है और फिर, मुझे लगता है कि अर्शदीप को टीम में होना चाहिए क्योंकि दबाव में, जब आप पाकिस्तान जैसी किसी टीम के खिलाफ खेल रहे होते हैं, तो आपको बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत होती है लेकिन भारतीय टीम के साथ समस्या यह है कि जब वे 150 या 200 रन पर आउट हो जाते हैं तो गेंदबाजों को प्रदर्शन करना होगा। आप अपनी बैटिंग लाइन-अप को कब तक खींचेंगे। अगर पहले पांच बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके तो नंबर 7 या नंबर 8 क्या करेगा। मैं सचमुच मानता हूं कि आप एक गेंदबाज कम के साथ खेल रहे हैं।
उन्होने कहा कि पाकिस्तान एक कम गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ खेल रहा है। हम भारत को 200 रन के अंदर आउट कर सकते थे। हमें बीच में अब्दुल रज्जाक जैसे किसी खिलाड़ी की कमी खल रही थी, जो सफलता दिला सकता था और हमें कुछ रन भी दे सकता था। अख्तर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम व्यवस्थित है क्योंकि अब आप सभी को चोटें लगी हैं। तीन या चार लोगों को बदल दिया गया है। आपकी टीम अस्थिर लगती है। हम अभी भी नहीं जानते कि चार मुख्य बल्लेबाज कौन हैं और नंबर पांच पर कौन बल्लेबाजी करेगा, क्या विराट नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी करेंगे।
उन्होने कहा कि हार्दिक पंड्या एक बार फिर भारत के लिए अहम साबित हुए। अगर उनके ऑलराउंड प्रदर्शन पर नजर डालें तो आपको लगेगा कि एक कप्तान के तौर पर उन्होंने आशीष नेहरा के साथ मिलकर अपनी IPL टीम को इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया और जीत दिलाई और फिर अगले साल फिर फाइनल में पहुंचे। मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में इन दोनों (आशीष नेहरा और पंड्या) का संयोजन भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। (वार्ता)