हसीना G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना

ढाका। प्रधानमंत्री शेख हसीना तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत रवाना हो रही हैं। सुश्री हसीना भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर 09-10 सितंबर को नयी दिल्ली में होने वाले G-20  शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पड़ोसी देश जा रही हैं। बंगलादेश की प्रधानमंत्री आज दोपहर बाद नयी दिल्ली पहुंचने पर मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी। बैठक से पहले कृषि अनुसंधान क्षेत्र में सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और दोनों देशों के नागरिकों के बीच लेनदेन की सुविधा पर तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

इससे पहले सुश्री हसीना के भारत दौरे को लेकर विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी थी। इस सवाल के जवाब में कि क्या प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान बंगलादेश में आगामी चुनावों पर चर्चा होगी। विदेश मंत्री ने कहा, कि मुझे नहीं पता, हम क्षेत्रीय शांति और स्थिरता चाहते हैं। हम स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम चुनाव में किसी भी प्रकार की धांधली नहीं चाहते।

उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी ढंग से चुनाव चाहते हैं। यदि कोई हमारी ओर मदद का हाथ बढ़ा सकता है तो हम उसका स्वागत करते हैं, लेकिन कोई ‘मातबरी’ की भूमिका निभाएगा, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम एक स्वतंत्र और संप्रभु देश हैं। बंगबंधु की बेटी शेख हसीना किसी से नहीं डरतीं। हम किसी दबाव में नहीं हैं, क्योंकि हम बहुत स्पष्ट हैं कि हम सुंदर को ही चुनेंगे। चाहे दूसरे इसे पसंद करें या न करें, यह उनकी समस्या है। हम किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि शेख हसीना की मोदी से मुलाकात में कनेक्टिविटी, तीस्ता जल वितरण पर चर्चा होगी। (वार्ता)

International

संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए 334 भारतीय सैनिक आज सोनौली बार्डर के रास्ते नेपाल के लिए रवाना

नेपाल के सालझंडी में ‘सूर्य किरण’ अभ्यास में लेंगे भाग उमेश चन्द्र त्रिपाठी सोनौली/महराजगंज। भारतीय सेना की एक टुकड़ी आज सोनौली बार्डर के रास्ते नेपाल के लिए रवाना हुई है। इसमें 334 सैनिक शामिल हैं। यह जवान 18 वें बटालियन स्तर के संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण में भाग लेंगे। यह अभ्यास 29 दिसंबर से […]

Read More
International

दर्दनाक विमान हादसा, 179 की मौत केवल दो बचे ज़िंदा

लैंडिंग गियर ख़राब होने से हुई यह घटना रनवे से कहीं और चला गया था विमान नया लुक डेस्क सियोल। आज का दिन दक्षिण कोरिया के लिए ‘BLACK SUNDAY’ साबित हुआ। वहाँ के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार सुबह हुए इस बड़े हादसे में सैकड़ों जानें चली गईं। खबरों के मुताबिक कोरिया के इस विमान […]

Read More
International

राष्ट्रीय मदरसा संघ नेपाल ने मनमोहन सिंह के निधन पर किया शोक व्यक्त

मोहम्मद कृष्णानगर / नेपाल। राष्ट्रीय मदरसा संघ नेपाल के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल गनी अलकूफी और महासचिव मौलाना मशहूद खां नेपाली ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी संवेदना और दुख व्यक्त किया है। दोनों जिम्मेदारों ने कहा कि उनका निधन न केवल भारत बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लिए एक गहरी […]

Read More