पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक ‘विराट’ जीत

कोलंबो। विराट कोहली (122 नाबाद) और केएल राहुल (111 नाबाद) की तूफानी बल्लेबाजी के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (25 रन पर पांच विकेट) के करिश्मायी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सोमवार को एशिया कप सुपर फोर चरण के वर्षा बाधित मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 228 रनो से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय इतिहास में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले खेलते हुये निर्धारित 50 ओवरों में 356 रनो का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में मात्र 128 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। आर प्रेमदासा स्टेडियम पर आज भारत ने पहले बल्लेबाजी और बाद में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये पाकिस्तान को न सिर्फ आइना दिखाया बल्कि आगामी विश्वकप में भाग लेने वाली सभी टीमों को यह अहसास दिलाया कि घरेलू जमी पर वह विश्वकप के सबसे मजबूत दावेदार है।

कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने पहले शतकीय साझीदारी कर भारत के लिये मजबूत आधार तैयार किया जिस पर विराट और राहुल की जोड़ी ने रनों की कुतुबमीनार खड़ी कर दी। बाद में गेंदबाजी करने आयी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका इमाम उल हक (9) के तौर पर लगा जिन्हे जसप्रीत बुमराह ने स्लिप पर खड़े गिल के हाथों आउट कराया जबकि भारत की जीत में सबसे बड़ी बाधा बाबर आजम (10) को हार्दिक पंड्या ने क्लीन बोल्ड आउट कर विरोधी टीम को करारा झटका दिया। बाद में कानपुर के कुलदीप यादव का शो शुरू हुआ जिन्होने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुये विरोधी टीम के विकेटों की लाइन लगा दी। पाकिस्तान के नसीम शाह और हारिस रउफ चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके।

इससे पहले विराट और राहुल पूरी लय में दिखायी दिये। दोनो बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुये मैदान के चारों ओर रनों की बरसात कर दी। विराट ने पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर विश्व के सबसे बढ़िया पेस अटैक को मामूली साबित करते हुये शाहीद शाह अफरीदी की गेंद को पुल करते हुये दो रन लिये और इसी के साथ कोहली के 13000 रन पूरे कर लिये। इसके अगली ही गेंद में विराट ने कवर प्वाइंट में खेल कर सिंगल चुराया और वन डे करियर का अपना 47वां शतक पूरा किया।

इस शतक के साथ विराट दुनिया में सर्वाधिक वन डे शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन चुके है। सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक जड़े है। इस रिकार्ड को तोड़ने में विराट अब सिर्फ दो शतक पीछे हैं। विराट ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में मात्र 94 गेंद खेल कर नौ चौके और तीन छक्के लगाये। उधर करीब छह महीने के लंबे अतंराल के बाद वन डे टीम में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर जगह बनाने में सफल हुये कर्नाटक के केएल राहुल ने आज अपनी फिटनेस का भरपूर मुजाहिरा पेश किया। उन्होने विराट का भरपूर साथ निभाते हुये रन गति को तेज बनाये रखा। उन्होने 47वें ओवर में नसीम शाह की गेंद पर दो रन लेकर करियर का पांचवा शतक पूरा किया।

Sports

ऑनलाइन लूडो जान-माल दोनों के लिये खतरनाक

अजय कुमार 12 दिसंबर 2024 लखनऊ में 18 वर्षीय छात्र अनुज ने ऑनलाइन गेम लूडो में बीस हजार रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली।कमरे में उसका शव पंखे से लटका मिला। 09 अक्टूबर 2024 को यूपी के हाथरस में पिता सुखबीर सिंह द्वारा बेटे आकाश को ऑनलाइन गेम खेलने से मना करने पर नाराज […]

Read More
Sports

रिजवान और सलमान की जुगलबंदी से दक्षिण अफ्रीका पस्त,पाक छह विकेट से जीता

कराची। मोहम्मद रिजवान 122 नाबाद और आगा सलमान 134 के बीच तीसरे विकेट के लिये 260 रनों की रिकार्ड साझीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृखंला के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 352 रन बनाये […]

Read More
Sports

चैंपियंस ट्राफी से पहले भारत ने किया इंग्लैंड का सफाया

अहमदाबाद। शुबमन गिल 112 और श्रेयस अय्यर 78  की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के कातिलाना अंदाज की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां श्रृखंला के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड को 142 रन से रौंद कर 19 फरवरी से शुरु होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिये अपने मजबूत इरादों का इजहार […]

Read More