डॉ दिलीप अग्निहोत्री
सनातन संस्कृति के अनुरूप राष्ट्रीय स्वाभिमान और मानव कल्याण सम्बन्धी प्रत्येक प्रयासों का योगी आदित्यनाथ श्रेयस्कर मानते हैं। उन्होंने G20 समिट की अभूतपूर्व सफ़लता का स्वागत किया। कहा कि विश्व कल्याण के लिए सभी राष्ट्रों को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ दर्शन को आत्मसात कर ‘ह्यूमन सेण्ट्रिक एप्रोच’ के साथ आगे बढ़ना ही होगा।
प्रधानमंत्री का ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का मंत्र मानवता के लिए एक उज्ज्वल मार्गदर्शिका बन गया। भारत के विशेष प्रयासों से अफ्रीकी संघ को G-20 समूह की स्थायी सदस्यता प्राप्त होना, इसी सर्वसमावेशी भावना का सुफल है। यह समिट ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ की भावना की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगी। भारत की अध्यक्षता में ‘न्यू डेल्ही लीडर्स डिक्लेरेशन’ को G-20 समूह के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति के साथ अपनाया जाना ऐतिहासिक है।