महराजगंज। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा में डॉक्टर का तबादला होने के बाद भी डाक्टर आवाज पर निवास कर प्राइवेट मरीजों को देखते है। नए डॉक्टर की तैनाती होने के बाद आवास न मिलने के कारण तैनात डॉक्टर अस्पताल से काफी दूर मिश्रौलिया निवास करने पर मजबूर हैं। मिली जानकारी के अनुसार न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य के नौतनवा में तैनात डॉक्टर एमपी सोनकर का अप्रैल 2022 में ही बनकटी (फरेन्दा) के लिए तबादला कर दिया गया है। तबादले होने के करीब 18 माह बीत जाने के बावजूद अपनी उंची पहुंच के बल पर न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा के डाक्टर आवाज पर अपने नाम का बोर्ड लगाकर प्राइवेट प्रेक्टिस कर रहे हैं।
जबकि उक्त अस्पताल पर डाक्टर सुरेन्द्र कुमार की तैनाती है। वर्तमान समय में तैनात डॉक्टर को आवास न मिलने के कारण अस्पताल से काफी दूर मिश्रौलिया में निवास करते हैं। नौतनवा तथा आसपास के तमाम मरीजों का कहना है कि शाम व रात के समय किसी मरीज को इमरजेंसी इलाज करना होता है तो अस्पताल पर तैनात डॉक्टर से मुलाकात नहीं हो पाती है।
अस्पताल परिसर में बने डॉक्टर आवाज में रह रहे डॉक्टर एमपी सोनकर यह कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं कि यहां पर मेरी तैनाती नहीं है। ऐसे स्थिति में अस्पताल में आए मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में जाने को मजबूर हो जाते हैं। अधीक्षक अखिलेश कुमार यादव का कहना है। कि तबादले हुए डॉक्टर नौतनवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आवास में रहे हैं ऐसी मुझे जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो इसकी रिपोर्ट कार्यवाही के लिए जिलों को भेजी जाएगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीना वर्मा का कहना है कि तबादले के बाद भी डॉक्टर अगर डॉक्टर आवास में रह रहे हैं तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी।