मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने उनकी फिल्म जवान देखने के लिये सोनी राजदान और उनके पति महेश भट्ट को धन्यवाद दिया है। सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर महेश भट्ट के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें एक थिएटर में बैठे और सेल्फी के लिए मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। फोटो के साथ सोनी ने लिखा, मुझे नहीं पता कि कितने सालों के बाद हम दोनों मूवी डेट पर फिल्म जवान देखने के लिए गए।
यह शानदार फिल्म है, मन प्रसन्न हो गया। शाहरुख खान हर फिल्म के साथ और भी अद्भुत होते जाते हैं। बहुत-बहुत बधाई। शाहरुख खान ने इस पोस्ट के जवाब में लिखा, धन्यवाद मैडम, सर को भी मेरा प्रणाम। अब मैं जल्द ही और फिल्में करूंगा ताकि आप लोग अक्सर ऐसी डेट पर जा सकें। (वार्ता)