बंगलादेश ने भारत को जीत के लिए दिया 266 का लक्ष्य

कोलंबो। एशिया कप में सुपर फोर चरण के आखिरी मैच में कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बंगलादेश ने भारत को जीत के लिए 266 लक्ष्य दिया है। इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेशी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए। भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय है। भारत ने इस मुकाबले के लिये टीम में पांच बदलाव किये हैं। तिलक वर्मा की इस मुकाबले के जरिये एक दिवसीय मैच में पदार्पण हुआ है, उनके अलावा सूर्य कुमार यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में आए हैं। टीम इंडिया 17 सितंबर को इसी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले फाइनल से पहले बंगलादेश के साथ मैच को तैयारी के तौर पर देखेगी।

बंगलादेश ने एक समय 10 ओवर के बाद तीन विकेट गंवाकर 44 रन बनाए थे, लेकिन बाद में महेंदी हसर मिराज और शाकिब हसन ने पारी को संभाला। दसवें ओवर में शार्दुल ठाकुर की तीसरी गेंद पर मिड विकेट पर खड़े तिलक ने मेहदी हसन मिराज का आसान कैच छोड़ दिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने भी मेहदी का कैच छोड़ा। 14वें ओवर में 59 के स्कोर पर बंगलादेश को चौथा झटका लगा। अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। मिराज ने 23 गेदों पर 13 रन ही बनाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर ने टीम को संभाला और बंगलादेश का पांचवां विकेट 161 रन पर शाकिब के रूप में गिरा। शाकिब शतक बनाने से चूक गये। शाकिब ने 85 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन की पारी खेली। शाकिब ने तौहिद हृदोय के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी निभाई।

इसके ठीक अगले ओवर (35वें) में रवींद्र जडेजा ने शमीम हुसैन को पगबाधा आउट किया। वह एक रन बना सके। इस विकेट के साथ वनडे में जडेजा के 200 विकेट पूरे हो गए हैं। वह इस मुकाम को हासिल करने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अनिल कुंबले (337), जवागल श्रीनाथ (315), अजीत अगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269) और कपिल देव (253) ऐसा कर चुके हैं। बंगलादेश की टीम में सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया। उसके बाद तौहिद हृदोय ने 54, नसुम अहमद ने 44 और महेदी हसन ने 29 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। प्रसिद्ध, अक्षर और जडेजा के खाते में एक-एक विकेट आया। (वार्ता)

Sports

अश्विन की पोस्ट से मचा हंगामा: रोहित व कोहली के फैंस हुए नाराज़

लखनऊ। भारत के अनुभवी पूर्व स्पिनर आर अश्विन की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के दौरान अश्विन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसे रोहित शर्मा और विराट के प्रशंसकों ने अपने स्टार खिलाड़ियों पर […]

Read More
Sports

नाओमी ओसाका ने टेनिस को अलविदा कहने की जताई संभावना

लखनऊ। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन और जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने टेनिस को अलविदा कहने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि अगर उनके प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे तो वह खेल छोड़ने पर विचार करेंगी। चोट के बाद वापसी और नई चुनौतियां 27 वर्षीय ओसाका अक्टूबर में चाइना ओपन […]

Read More
Sports

पाकिस्तान समेत दुनिया के सभी गेंदबाजों को पछाड़ आल टाइम नम्बर-1 बना भारत का यह खिलाड़ी

सबसे अच्छी औसत के साथ चटकाए 200 विकेट आस्ट्रेलिया के लिए अबूझ पहेली बन गए हैं जसप्रीत सत्येंद्र शुक्ल ‘दीपक’ लखनऊ। बूम-बूम बुमराह। यानी भारत के तेज गेंदबाज। जवागल श्रीनाथ, कपिल देव और जहीर खान के गेंदबाजी दौर को देखते हुए लोग अब जसप्रीत बुमराह के दौर में पहुंच चुके हैं। तेज पिचों पर कहर […]

Read More