ए अहमद सौदागर
लखनऊ । सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही पर हमले के आरोपी अनीस को राज्य की STF और अयोध्या पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। इस मुठभेड़ में उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान स्टेशन अफसर पूरा कलंदर व पुलिसकर्मियों भी गोली लगने से घायल हुए हैं। बीते दिनों महिला मुख्य सिपाही से सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हमले का आरोपी अनीस को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।
मुठभेड़ में दो अन्य बदमाश भी घायल हुए हैं, जबकि एसओ और दो सिपाहियों को भी लगी गोली बताया जा रहा है कि अयोध्या जिले सावन मेले के दौरान ड्यूटी कर लौट रही महिला मुख्य आरक्षी से सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हमले के आरोपी अनीस को एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया, जबकि दो अन्य बदमाश घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा व दो अन्य सिपाही भी गोली लगने से घायल हुए हैं।
सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला आरक्षी के साथ हुई बर्बरता का खुलासा STF प्रमुख अमिताभ यश लखनऊ में प्रेस वार्ता में करेंगे कि किस तरह पूरी वारदात हुई थी। सनद रहे कि सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी पर हमला हुआ था। महिला आरक्षी का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इस मामले के खुलासे के लिए यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ के साथ रेलवे भी लगी हुई थी। यही नहीं इलाहबाद हाईकोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लिया था