निकहत सेमीफाइनल में,पेरिस ओलंपिक का कोटा भी मिला

हांगझाउ। जॉर्डन की हनान नासर को मात्र 53 सेकेंड में धराशायी कर विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने शुक्रवार को एशियाई खेल में महिलाओं के 50 किग्रा मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया। एशियाई खेलों में पहली बार हिस्सा ले रही निकहत ने क्वार्टरफाइनल में जॉर्डन की हनान नासर को रेफरी स्टॉप काउंट के तहत सिर्फ 53 सेकेंड में हरा दिया। भारतीय मुक्केबाज ने मुकाबले की शुरुआत अपने प्रभावशाली जैब के साथ की और अपने फुटवर्क का भी बेहतरीन इस्तेमाल किया। पहले राउंड में ही रेफरी ने हनान नासर के लिए स्टैंडिंग काउंट जारी कर दिया। जॉर्डन की खिलाड़ी को जल्द ही आगे बढ़ने के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया और निकहत जरीन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली, जहां उनका सामना रविवार को थाईलैंड की चुथामत रक्सत से होगा।

निकहत ने शीर्ष चार में जगह बनाकर न केवल हांगझोऊ में अपना पदक पक्का किया बल्कि पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए कोटा भी हासिल किया। एशियन गेम्स 2023 में बॉक्सिंग, पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए एक क्वालीफायर इवेंट भी है। पुरुषों की स्पर्धाओं में, सात ओलंपिक भार वर्गों में से प्रत्येक में स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को पेरिस 2024 के लिए कोटा जारी किया जाएगा। महिलाओं की कैटेगरी में 66 किग्रा और 75 किग्रा के अलावा सभी कैटेगरी के लिए चार कोटा उपलब्ध होंगे और पुरुषों की तरह दो बर्थ ऑफर पर होंगी।

शुक्रवार को अन्य बॉक्सिंग मुकाबलों में, एशियाई चैंपियन परवीन हुडा ने चीन की ज़िचुन जू के खिलाफ अपना राउंड ऑफ 16 मुकाबला सर्वसम्मत निर्णय से जीता। हुडा ने जवाबी पंच लगाते हुए कुछ दमदार हिट किए और शुरुआती दो राउंड जीत लिए। ज़िचुन जू ने अंतिम राउंड में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन परवीन हुडा पूरी तरह से नियंत्रण में रहीं और अपनी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ दिया। क्वार्टरफाइनल में भारतीय मुक्केबाज का मुकाबला उज्बेकिस्तान की सितोरा टर्डिबेकोवा से होगा। (वार्ता)

Sports

आने वाले दिनों में यूपी खेल और खेल उद्यम का हब बनेगाः डॉ. अग्निहोत्री

नई शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को महत्व, राज्य सूचना आयुक्त ने किया उद्घाटन खेल जगत समृद्ध हुआ तो आने वाली पीढ़ी हो जाएगी मजबूतः डॉ. दिलीप नया लुक संवाददाता लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार खेलों पर ध्यान दे रही है। खेल उद्यमों पर भी नजर है। आने वाले दिनों में यूपी खेल एवं खेल उद्मम का […]

Read More
Sports

राजनीति के ‘खिलाड़ी’- विनेश फोगाट के पहले भी कई खिलाड़ी कर चुके हैं कारनामा, जानिए कौन-कौन हैं शामिल…

इस बार हरियाणा चुनाव मेॆं तीन खिलाड़ियों ने आजमाया था भाग्य तीन में से दो को मिली करारी हार, पहलवान विनेश का दांव चला सत्येंद्र शुक्ल ‘दीपक’ खेल और राजनीति का सम्बंध बड़ा गहरा होता है या यूं कहें कि चोली-दामन का साथ होता है तो बड़ी बात नहीं होगी। यह इसलिए कि खेल में […]

Read More
Sports

लोकल ब्वॉय अश्विन की शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश पर पहले दिन भारत भारी

134 रन के स्कोर पर छह विकेट चटका चुका बांग्लादेश 339 तक परेशान भारत के दो स्पिनर अभी भी क्रीज पर मौजूद, बांग्लादेश को छूटा पसीना चेन्नई। छह शानदार बल्लेबाज़ों और एक ऑलराउंडर के बूते बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैदान में उतरी टीम इंडिया ने यह नहीं सोचा होगा कि एक समय महज़ 34 रन के […]

Read More