- यूपी क्षत्रिय समन्वय समिति का किया गठन
- प्रदीप सिंह बब्बू बने संयोजक
लखनऊ। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के 16 क्षत्रिय संगठनों ने बैठक कर ऐतिहासिक पहल करते हुए ‘उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति’ का गठन किया। समिति का प्रदेश संयोजक सर्वसम्मति से प्रदीप सिंह बब्बू को चुना गया। प्रदेश में क्षत्रिय हितों के मुद्दों पर समस्त क्षत्रिय संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए, क्षत्रिय नौजवानों के शिक्षा रोजगार और मूलभूत समस्याओं का शासन प्रशासन द्वारा और स्वयं के प्रयासों से निराकरण हेतु मिलकर आगे बढ़ने के लिए,उत्तर प्रदेश के 16 क्षत्रिय संगठनों ने आवश्यक बैठक करके उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति का गठन किया। बैठक में संगठन के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखें और समन्वय समिति की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक होगी, समिति के संचालन समिति का विधिवत गठन अगली बैठक में होगा जिसमें हर संगठन के प्रतिनिधि रहेंगे।
बैठक में शौर्य फाउंडेशन के महेंद्र सिंह, क्षत्रिय चेतना समिति (अट्ठइसा) बंथरा के अध्यक्ष जय सिंह, क्षत्रिय विकास मंच के संयोजक गोपाल सिंह पवार,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह बब्बू, क्षत्रिय महासभा संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, राम सेवा समिति लखनऊ के अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़, करणी सेना कालवी गुट के अध्यक्ष संदीप सिंह,करणी सेना गोगामडी गुट के अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा हरबंस सिंह के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वदीप सिंह,भारतीय क्षत्रिय महासभा जानकीपुरम के अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, क्षत्रिय कल्याण समिति के अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, राजपूताना महासभा लखनऊ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा भारत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री उदयभान सिंह, क्षत्रिय समाज कल्याण समिति जानकीपुरम के आरके सिंह सोमवंशी, महाराणा प्रताप फाउंडेशन के जितेंद्र सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अमर सिंह भदौरिया के प्रतिनिधि गुलाब सिंह,एवं विशेष उपस्थिति वरिष्ठ पत्रकार उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के सचिव शिवशरण सिंह गहरवार की रही।
बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बीसल सिंह गहरवार, राममूर्ति सिंह, मनोज सिंह बंथरा, उदय प्रताप सिंह,हरिशंकर सिंह,भानु प्रताप सिंह चौहान, शिव शंकर सिंह, अमित कुमार सिंह,अमरेश सिंह, ध्रुव कुमार सिंह एडवोकेट ,पवन कुमार सिंह, बीएल सिंह, प्रद्युम्न सिंह, किरण कुमार सिंह, एबी सिंह ,करुणेश सिंह ,दुर्गेश सिंह ,शैलेंद्र सिंह ,कैलाश सिंह कछवाह ,आरके सिंह ,केके सिंह सेंगर ,घनश्याम सिंह, केडी सिंह ,राणा सिंह ,धनंजय सिंह राणा ,अशोक कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह ,रविंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे।