प्रतापगढ़ । स्थानीय रखहा बाजार में बुधवार की रात चोरों ने दीवार फांदकर तथा घर में घुसकर सहित आधा दर्जन स्थानों से लाखों रुपये के गहने तथा नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने सुबह जानकारी चोरी की जानकारी होने पर डायल 112 पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की कायर्वाही की। कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार के कंधई मार्ग पर स्थित वीरभद्र सिंह के घर की पीछे की दीवार बुधवार की रात चोरों ने फांदकर अंदर घुसे तथा कमरे में रखा बक्सा घर के पीछे स्थित बाजरे के खेत में उठा ले गये तथा उसका ताला तोड़कर अंदर रखा सोने चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपये का माल साफ कर दिया।
इसी तरह सौ मीटर आगे बद्री प्रसाद सिंह के घर में घुसकर ताला तोड़कर अलमारी में रखा है तीन हजार नगद तथा लाखों रुपए के गहने उठा ले गये,इसी रात गांव निवासी शुभम के कमरे का ताला तोड़कर चोर पांच हजार नगद तथा हजारों की गहने उठा ले गये। इन दु:साहसिक चोरियों के अलावा रखहा बाजार स्थित मस्जिद के पास मोहम्मद सलीम की बहन सद्दन घर के बाहर फर्राटा पंखा लगाकर सो रही थी रात में पहुंचे चोरों ने फर्राटा पंखा पर हाथ साफ कर दिया। तथा मोहल्ले में सद्दाम के घर से दो मोबाइल व शरीफ के घर से एक मोबाइल भी चोरी कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घटनाओं की जांच पड़ताल करते हुये पीड़ितों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया।