राघव नैयर जल्द ही लेकर आ आ रहे हैं फिल्म ”राम का संग्राम”!

लखनऊ। भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के युवा स्टार राघव नैयर इनदिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं। उनके पास फिल्मों और वेबसिरिजों कि लाइन लगी हुई है, लेकिन राघव नैयर इनदिनों उन्हीं प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिनमें उनकी सशक्त भूमिकाएं हों। राघव नैयर की आगामी भोजपुरी फिल्म ”राम का संग्राम” की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी बनारस में हुई है और अब इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अपने आख़िरी चरण में है। इस फ़िल्म में राघव नैयर का किरदार एक बेहद ही आक्रामक युवा का है जो कि अपने अधिकारों के लिए किसी से भी टकरा जाने की हिम्मत रखता है।

विगत सन 2018 में आई सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ”हल्फा मचा के गइल” से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राघव नैयर के पास आज फिल्मों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक फिल्में किया है और आज वे हर निर्माता व निर्देशक की पहली पसंद बन चुके हैं। उनके कमाल की अभिनय टाइमिंग और हर सेगमेंट पर पकड़ ने उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता बनने में काफी मदद किया है। उन्होंने लाडो, अतीत के अलावा कई प्रोजेक्ट्स में बड़े सितारों के साथ मे भी काम किया हुआ है। राघव नैयर लंदन आधारित भोजपुरी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं और लोगों ने उन्हें उनकी भूमिकाओं में पसन्द भी किया है।

हाल फिलहाल अब वे अपने आगामी फिल्म ”राम का संग्राम” की बाकी की तैयारियों में लगे हुए हैं और उसी को लेकर मीडिया से बात करते हुए राघव ने बताया कि इस फ़िल्म के निर्माता हैं रचित शर्मा वहीं सह निर्माता हैं रमेश नैयर, रोहित शर्मा, आभा शर्मा और दीपा नैयर। फ़िल्म के लेखन के साथ निर्देशन किया है समीर खान ने। डीओपी हैं मुकेश शर्मा। फ़िल्म में संगीत मुन्ना दुबे का है। इस फ़िल्म राम का संग्राम में राघव नैयर के साथ देव सिंह, अनारा गुप्ता, राधा सिंह व अयाज खान की मुख्य भूमिकाएं हैं। फ़िल्म बनकर तैयार है और जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

Entertainment

द साबरमती रिपोर्टः समाज, राजनीति और मीडिया का सच

संजय तिवारी विवेक अग्निहोत्री को कश्मीर फाइल्स से भी दमदार कॉन्टेंट परोसने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट अब सभी के सामने है। अद्भुत और रोंगटे खड़े करने वाला सच। कथित मेन स्ट्रीम नेशनल मीडिया का चेहरा भी बहुत अच्छे से बेनकाब हो गया है। 2014 के बाद देश में गोदी मीडिया जैसी गालीनुमा कुछ गंदा […]

Read More
Entertainment

जानिए क्या है ‘डंकी’ के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात!

मुंबई। डंकी का असली मतलब क्या है? इसका अर्थ है गैर कानूनी रूप से की जाने वाली यात्रा, जिसके जरिए लोग अपने देश से बाहर निकलने के लिए दुनिया भर की सरहदों को पार करते हैं। यह उन अनकहे सपनों और कोशिशों का आईना है जिसे लोग बेहतर ज़िंदगी की तलाश में अपनाते हैं। ट्रैवल […]

Read More
Entertainment

आईफा रॉक्स 2024: आईफा फेस्टिवल 2024 का शानदार समापन  

मुंबई। आईफा रॉक्स 2024 में आईफा फेस्टिवल का समापन अद्भुत रहा। अबू धाबी के यास आइलैंड पर संगीत, ग्लैमर और स्टार पॉवर ने चार चाँद लगा दिए। भारतीय सिनेमा की दिग्गज हस्तियाँ इस फेस्टिवल में शामिल हुईं, जिससे आईफा की वैश्विक पहचान और भी अधिक मजबूत हो गई। इस बार आईफा रॉक्स की मेजबानी सिद्धांत […]

Read More