रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ED के समन को चुनौती देने वाली क्रिमिनल रिट पिटीशन की सुनवाई झारखंड उच्च न्यायालय में शुक्रवार को हुई। मामले की सुनवाई हाईब्रिड मोड में उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने की। याचिका खारिज करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि समन का समय बीत चुका है। इसलिए यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। इससे पहले ED की ओर से एडीशनल सॉलीसीटर जनरल ऑफ़ इंडिया एसवी राजू ने भी कहा कि इस केस को निरस्त कर देना चाहिए। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट समन के मामले को डिसाइड कर चुकी है।
वहीं हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के एक जजमेंट का हवाला देते हुए कहा कि अगर आप किसी मामले में आरोपी नही है, आपके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है तबतक समन जारी नहीं किया जा सकता है।
उल्लेखनी है कि ED की ओर से पूछताछ को लेकर CM हेमंत सोरेन को जारी किए गए। समन को सीएम हेमंत सोरेन ने पहले सुप्रीम कोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर 23 सितंबर को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी है। CM की ओर से दाखिल की गई क्रिमिनल रिट पिटीशन में कहा गया था कि ED को समन के आधार पर उन पर कार्रवाई से रोका जाए। साथ ही ED को आगे कोई समन जारी नहीं करने करने का भी आग्रह कोर्ट से किया गया था। (वार्ता)