शंघाई। चीन में हो रहे शंघाई मास्टर्स के पुरुष युगल के फाइनल में रोहन बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई पुरुष युगल जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन शंघाई मास्टर्स में रविवार को फॉरेस्ट स्पोर्ट्स सिटी एरिना किझोंग में हुए फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस से 7-5, 2-6, 7-10 से हार गयी।
शंघाई में फाइनल में जगह बनाने के कारण, रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन ने नवंबर में इटली के ट्यूरिन में होने वाले सीज़न के आखिरी एटीपी फाइनल 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया। रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने इस वर्ष की शुरुआत में यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई थी।
यह रोहन बोपन्ना का साल का तीसरा एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल था। भारतीय टेनिस खिलाड़ी, जो अब 43 वर्ष की हो चुकी हैं, ने मार्च में इंडियन वेल्स मास्टर्स खिताब जीतने के लिए एबडेन के साथ साझेदारी की थी। इस जीत ने रोहन बोपन्ना को टेनिस इतिहास का सबसे उम्रदराज एटीपी मास्टर्स चैंपियन भी बन गये थे। (वार्ता)