लखनऊ। ICC विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबले में सोमवार को कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आज यहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में टॉस जीतने के बाद श्रीलंका के कपतान कुसल मेंडिस ने कहा कि दिन के समय में विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छा दिख रहा है और हमारे पास जिस तरह के स्पिनर्स हैं उसे देखकर लगा कि हमें पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए।
श्रीलंका ने दो बदलाव करते हुए मथीसा पथिराना और दासून शानका की जगह चमिका करुणारत्ने और लाहिरु कुमारा टीम में शामिल किया गया हैं। इस पिच पर 280-300 का स्कोर अच्छा हो सकता है। वही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा हम भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। पिछले कुछ दिनों में हमने अच्छा प्रशिक्षण लिया है और उम्मीद करता हूं कि हर कोई अच्छी लय में होगा। हम बिना किसी बदलाव के उतर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका। (वार्ता)