मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि शाहरुख खान ने उन्हें रोमांस करना सिखाया है और उनके जैसा रोमांस कोई नहीं कर सकता है। करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ 16 अक्टूबर 1998 को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म को प्रदर्शित हुये 25 साल हो गये हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, सलमान खान समेत कई कलाकार नजर आए थे। रानी मुखर्जी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं। रानी मुखर्जी ने कहा कि शाहरुख खान ने उन्हें रोमांस करना सिखाया है। जब शाहरुख कहते हैं कि युवाओं को रोमांस करने दो, तो मुझे नहीं लगता कि कोई उनके जैसा रोमांस कर सकता है।
रानी मुखर्जी ने कहा, जब मैं 17 साल की थी तब मैंने फिल्में करना शुरू कर दिया था और यह हैरानी वाली बात है कि मेरी एक बेटी है जो दिसंबर में आठ साल की होने वाली है। तो, यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे मेरी बेटी इस फिल्म में थी। टीना को प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं एक न्यूकमर थी, शाहरुख और काजोल पहले ही ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ कर चुके थे, ये जोड़ी शानदार है। मैं बहुत घबरायी हुई थी कि दर्शक यह स्वीकार नहीं करेगी कि अंजलि के रहते राहुल को टीना से प्यार हो गया। लेकिन, वह सब करण की राइटिंग थी, जो उन्होंने लिखा और उसे साकार किया। (वार्ता)