नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि आर्थिक हालात को लेकर रिज़र्व बैंक का अक्टूबर माह का बुलेटिन जिस आर्थिक माहौल को इंगित करता है वह बेहद चिंताजनक है और स्पष्ट करता है कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का लगातार कुप्रबंधन किया है। कांग्रेस संचार विभाग की प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बैंक के सितंबर के बुलेटिन में कई नकारात्मक संकेत सामने आए थे।
इन संकेतों में घरेलू बचत का 47 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचना, निजी क्षेत्र के लिए घरेलू ऋण में स्थिरता और श्रम-बल भागीदारी का एक ही तरह से बने रहना जैसे कई संकेत शामिल थे। बैंक के अक्टूबर के बुलेटिन देश के आर्थिक हालात के ये संकेत पहले जैसे बने हुए हैं या और भी ज़्यादा बिगड़ गए हैं। (वार्ता)